छात्रों ने बनाया ऐसा डिवाइस कि शराब पीकर नहीं होगी ....
देहरादून- अविष्कार को नमस्कार कुछ ऐसा ही काम किया है तुला इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग छात्रों के द्वारा एक डिवाइस बनाई है जिसका नाम "मादक संवेदक" रखा है, मूल रूप से इसे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के लिए बनाया गया हैं, अक्सर देखा गया है कि शराब पीकर कई हादसे होते हैं और जिसमें चालक सहित गाड़ी में बैठे हुए हैं ज्यादातर लोग काल के आगोश में चले जाते हैं , इन्हीं सब दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्रों के दिमाग में इस डिवाइस को बनाने का विचार आया और उनकी अथक प्रयास के बाद
उन्होंने इस डिवाइस को बनाने में कामयाबी प्राप्त भी की इस डिवाइस को उन्होंने एक गाड़ी में लगाकर प्रयोग भी किया जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई वहीं उन्होंने इस कार्य का डेमो पुलिस मुख्यालय में केवल खुराना के समक्ष भी प्रस्तुत किया क्योंकि अगर सरकार और पुलिस को दुर्घटनाओं में अंकुश लगाना है तो इस डिवाइस का वह प्रयोग कर सभी वाहनों में लगा सकती हैं, इस डिवाइस का इस्तेमाल
गाड़ी के स्टेरिंग मे एक सेंसर के द्वारा किया जाता है जो एक से डेढ़ फीट तक अल्कोहल को सेंस करके गाड़ी के इग्निस को ऑफ कर देता है और उसे ऑन नहीं होने देती है इसी प्रकार बाइक और स्कूटर में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे शराब पिए हुए व्यक्ति के मुंह की दुर्गंध को सेंसर सेंस करता है और इग्निशन को ऑफ कर देता हैं,उपकरण तुला संस्थान के छात्रों नॉटिल मिलिहल, पारस सिंह, रोहित कुमार, सिद्घांत सिंह बिस्त, विकास औंथवल, साहिल मलिक, सचिन कुमार ने बनाया हैं!
उन्होंने इस डिवाइस को बनाने में कामयाबी प्राप्त भी की इस डिवाइस को उन्होंने एक गाड़ी में लगाकर प्रयोग भी किया जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई वहीं उन्होंने इस कार्य का डेमो पुलिस मुख्यालय में केवल खुराना के समक्ष भी प्रस्तुत किया क्योंकि अगर सरकार और पुलिस को दुर्घटनाओं में अंकुश लगाना है तो इस डिवाइस का वह प्रयोग कर सभी वाहनों में लगा सकती हैं, इस डिवाइस का इस्तेमाल
गाड़ी के स्टेरिंग मे एक सेंसर के द्वारा किया जाता है जो एक से डेढ़ फीट तक अल्कोहल को सेंस करके गाड़ी के इग्निस को ऑफ कर देता है और उसे ऑन नहीं होने देती है इसी प्रकार बाइक और स्कूटर में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे शराब पिए हुए व्यक्ति के मुंह की दुर्गंध को सेंसर सेंस करता है और इग्निशन को ऑफ कर देता हैं,उपकरण तुला संस्थान के छात्रों नॉटिल मिलिहल, पारस सिंह, रोहित कुमार, सिद्घांत सिंह बिस्त, विकास औंथवल, साहिल मलिक, सचिन कुमार ने बनाया हैं!
Comments
Post a Comment