दिल्ली के पर्यटक सड़क दुर्घटना में घायल
चकराता - स्थानीय लोगों के द्वारा थाना चकराता को सूचना मिली की चकराता- विकासनगर मार्ग पर चकराता से 05 किलोमीटर पहले एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी है। उक्त सूचना थाना चकराता से पुलिस बल तथा SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा कार में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी करने पर
ज्ञात हुआ की कार सवार दिल्ली से चकराता घूमने आ रहे थे। कार ड्राइवर हरिशंकर गुप्ता को नींद आ जाने के कारण वाहन DL 1 ZA 0255 स्विफ्ट कार सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में कार चालक व उसमे बैठी सवारिया स्वर्णवा बेनर्जी व उनकी पत्नी पारमिता बनर्जी को मामूली चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ज्ञात हुआ की कार सवार दिल्ली से चकराता घूमने आ रहे थे। कार ड्राइवर हरिशंकर गुप्ता को नींद आ जाने के कारण वाहन DL 1 ZA 0255 स्विफ्ट कार सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में कार चालक व उसमे बैठी सवारिया स्वर्णवा बेनर्जी व उनकी पत्नी पारमिता बनर्जी को मामूली चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
Comments
Post a Comment