युवा आक्रोश रैली की हुंकार
देहरादून-प्रेस क्लब में बेरोजगार संघ द्वारा प्रेस वार्ता कर प्रदेश मे लगातार बेरोजगारो की बढ़ती हुई युवा बेरोजगार को लेकर चिँता व्यक्त करते हुये सभी वर्गो के सामन्य पदों से लेकर तकनीकी रोजगार की माँग को लेकर सरकार से माँग की हे कि सरकार जल्द ही प्रदेश मे हजारो पदों पर शीघ्र ही सभी विभागो मे भर्ती अभियान चलाये। प्रेस वार्ता मे सभी जिलो के युवाओं के साथ मिलकर रोजगार को लेकर विभिन्न माँगो को लेकर 26- मार्च की युवा आक्रोश रैली के लिए हुंकार भरी।।
अलग उत्तराखण्ड राज्य बने आज 17 साल से ज्यादा हो गए है पर दोनों-तीनो पार्टियों की सरकारों का रवैया रोजगार को लेकर कभी सजग नही रही और न ही आजतक कोई ठोस
नीति रोजगार को लेकर योजना नही बना पा रही हे बल्कि जो व्यवस्था हे भी उसी मे अधिकतर परीक्षाओं मे घपले घोटाले जरूर हुए हे । लोक सेवा से लेकर उधोग मे किसी भी तरह से राज्य के बेरोजगार को लाभ नही मिल पाया। आज युवा अपने डिग्री को लेकर सड़क पर आने को विवश है, अगर इस बार सरकार से हमे कुछ ठोस लिखित आश्वासन नही मिला तो 26 को सभी युवा साथी सचिवालय के बहार प्रण लेंगे की इस बीजेपी सरकार को हम भविष्य में कभी वोट नही देंगे और कांग्रेस भी इस मुगालते में ना रहे कि वो बहुत अच्छी है अगर विपक्ष के किसी भी विधायक ने जल्द ही रोजगार पर ठोस प्रस्ताव विधानसभा में नही रखा तो उनका भी पुरजोर विरोध होगा। प्रमुख मांगे इस मांग पत्र में सम्मिलित है.
बैठक में बेरोजगार संघ के संरक्षक सचिन थपलियाल, अध्यक्ष बॉबी पंवार, गिरींश रावत, सुनील रावत, कुलदीप चौहान, सतपाल, राहुल थपलियाल, दीपक जगूड़ी एवम राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व बेरोजगार संघ के सलाहकार जयदीप सकलानी के साथ अन्य युवा बेरोजगार उपस्थित थे।
🙏🏼
अलग उत्तराखण्ड राज्य बने आज 17 साल से ज्यादा हो गए है पर दोनों-तीनो पार्टियों की सरकारों का रवैया रोजगार को लेकर कभी सजग नही रही और न ही आजतक कोई ठोस
नीति रोजगार को लेकर योजना नही बना पा रही हे बल्कि जो व्यवस्था हे भी उसी मे अधिकतर परीक्षाओं मे घपले घोटाले जरूर हुए हे । लोक सेवा से लेकर उधोग मे किसी भी तरह से राज्य के बेरोजगार को लाभ नही मिल पाया। आज युवा अपने डिग्री को लेकर सड़क पर आने को विवश है, अगर इस बार सरकार से हमे कुछ ठोस लिखित आश्वासन नही मिला तो 26 को सभी युवा साथी सचिवालय के बहार प्रण लेंगे की इस बीजेपी सरकार को हम भविष्य में कभी वोट नही देंगे और कांग्रेस भी इस मुगालते में ना रहे कि वो बहुत अच्छी है अगर विपक्ष के किसी भी विधायक ने जल्द ही रोजगार पर ठोस प्रस्ताव विधानसभा में नही रखा तो उनका भी पुरजोर विरोध होगा। प्रमुख मांगे इस मांग पत्र में सम्मिलित है.
बैठक में बेरोजगार संघ के संरक्षक सचिन थपलियाल, अध्यक्ष बॉबी पंवार, गिरींश रावत, सुनील रावत, कुलदीप चौहान, सतपाल, राहुल थपलियाल, दीपक जगूड़ी एवम राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व बेरोजगार संघ के सलाहकार जयदीप सकलानी के साथ अन्य युवा बेरोजगार उपस्थित थे।
🙏🏼
Comments
Post a Comment