गैरसैंण में लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज द्रोण चौक में राज्य सरकार का पुतला दहन किया पुतला दहन करने में बीड़ी वरिष्ठ केंद्रीय नेता बीड़ी रतूड़ी शांति प्रसाद भट्ट आदि नेताओं ने नारेबाजी कर पुतला दहन किया तत्पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण घोषित करवाने में सहयोग करें शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह राज्य विरोधी सरकार ने जिस तरह सॆ उक्रांद के और राज्य के आंदोलन कारियों पर लाठीचार्ज किया हैं, ऐसी दमनकारी इस कार्यवाही की निंदा की माँग करते हैं व अविलंब राजधानी घोषित करे ऐसा राज्यपाल से मांग करते हैं! जिस तरह ने
जानबूझ कर उक्रांद को रैली स्थल में जाने सॆ सरकार ने रोका और न रैली करने की अनुमति दी ! यहाँ तक की उक्रांद को रोकने के लिये जंगल चट्टी में तीन जगह पर बेराकेटिंग लगा कर रोका गया और गैरसैंण और मह्ल्चोरी में जिस तरह से पुलिस के बल पर रोकने का असफल प्रयास किया उससे लगता है ! सरकार सत्ता के मद में मढ्होश होकर जनान्दोलन को कुचल रही है ! प्रचंड बहुमत की सरकार जनविरोध सरकार साबित हो रही है ! न रोजगार न स्वरोजगार यही है त्रिवेन्द्र सरकार ! न गाँव विकास न वादों में आश यही है त्रिवेन्द्र सरकार ! घर घर शराब हर घर शराब है ! यही है भा जा पा सरकार ! जन जन की रही यह भूल ! कमल का फूल ! कमल का फूल ! भारी भूल कमल का फूल ! आदि नारों के साथ जमकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
जानबूझ कर उक्रांद को रैली स्थल में जाने सॆ सरकार ने रोका और न रैली करने की अनुमति दी ! यहाँ तक की उक्रांद को रोकने के लिये जंगल चट्टी में तीन जगह पर बेराकेटिंग लगा कर रोका गया और गैरसैंण और मह्ल्चोरी में जिस तरह से पुलिस के बल पर रोकने का असफल प्रयास किया उससे लगता है ! सरकार सत्ता के मद में मढ्होश होकर जनान्दोलन को कुचल रही है ! प्रचंड बहुमत की सरकार जनविरोध सरकार साबित हो रही है ! न रोजगार न स्वरोजगार यही है त्रिवेन्द्र सरकार ! न गाँव विकास न वादों में आश यही है त्रिवेन्द्र सरकार ! घर घर शराब हर घर शराब है ! यही है भा जा पा सरकार ! जन जन की रही यह भूल ! कमल का फूल ! कमल का फूल ! भारी भूल कमल का फूल ! आदि नारों के साथ जमकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
Comments
Post a Comment