प्लास्टिक के फूलों में लगी आग
देहरादून- दुकानदारों से सूचना प्राप्त हुई कि लाल फूल भंडार, मच्छी बाजार के गोदाम में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस से फायर टेंडर व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।
जांच से पाया गया कि यह संजय आनंद पुत्र रामलाल आनंद नि0 लाल फूल भंडार मच्छी बाजार देहरादून का रेडीमेड फाइवर व प्लास्टिक के फूल व सजावट का सामान भरा गोदाम था, जिसमे शार्ट सर्किट के कारण समय करीब 6:40 बजे साँय को आग लग गयी। आस पास घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण पांच गाड़ी फायर की व फायर फाइटर ने बड़ी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू की आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, गोदाम का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग पर फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 25 मिनट में काबू पाया गया
Comments
Post a Comment