राज्य की स्थायी राजधानी के लिए दल जनांदोलन करेगा
देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहाँ कि राज्य की स्थायी राजधानी को लेकर दल जनांदोलन करेगा।गैरसैंण घेराव से सरकार को चेताया कि अभिलम्ब गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करे,साथ ही दोनों भाजपा और कांग्रेस जिस तरह से गैरसैंण को लेकर नूराकुश्ती कर रही है इसको लेकर यूकेडी जनता के बीच में जाकर जल्द ही पोल खोलेगी। पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ में हो।इसीलिए 1992 को दल ने वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा।गैरसैंण यूकेडी की खोज है जोकि उत्तराखण्ड राज्य की जनभावना जुडी है। भट्ट ने कहा कि एक तरफ राज्य का किसान
आत्महत्या कर रहा है दूसरी तरफ राज्य का बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करके राज्य को हिंसा की और ले जाने का काम त्रिवेंद्र की सरकार कर रही है।दल राज्य के किसानों ,बेरोजगारों के साथ है और उनके हको के लिए संघर्षरत है। भाजपा एक तरफ जीरो टोलरेंस की बात कर रही है लेकिन खुद राज्य का मुखिया 9 महीनो में अपने आवास में चाय पर जनता की कमाई का लाखों रूपये खर्च कर चुकी है ।लोकायुक्त को लेकर भट्ट ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने 100 दिन में लोकायुक्त लायेंगे लेकिन सरकार खुद भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रही है इसलिए लोकायुक्त को लेकर चुप बैठी है। सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि गैरसैंण में विधायकों के वेतन में वृद्धि कर दी गई।और जन प्रतिनिधियों एवम मंत्रियो के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है।भाजपा सरकार केवल विधायकों को खुश रखनी चाहती है जनता चाहे भूखी मरे इससे कुछ लेना देना नही है। निकाय चुनाओं को दल दम ख़म के साथ लड़ेगा । सरकार को घेरते हुए भट्ट ने कहा कि एक तरफ सरकार मलिन बस्तियों को अवैध घोषित कर रही है दूसरी तरफ कुछ बस्तियों को नियमित किया जा रहा है ,दल का स्पष्ट मानना है कि 5 वर्ष से बसी कोई भी बस्ती हो उसे भी सरकार नियमित करे।राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण हो ,किसानों की समस्या,बेरोगारो की समस्या,निकाय चुनाव,व राज्य में व्याप्त अराजक माहौल को लेकर दल 10 अप्रैल को ऋषिकेश में केंद्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई हैं, जिसमें सभी केंद्रीय पदाधिकारी , प्रकोष्ठ,एवम जिलाध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे। ऋषिकेश में होने वाले केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक का संयोजक केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट होंगे। प्रेस वार्ता में संरक्षक बी डी रतूड़ी,पंकज व्यास,सुनील ध्यानी,बहादुर सिंह रावत, लताफत हुसैन,जयदीप भट्ट, के एस रावत,संजय झेत्री,मानेद्र रागंन, सुशील ममगाईं,धर्मेंद्र कठैत,दीपक गैरोला,गौरब उनियाल,विजेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत,रमा चौहान,राजेश्वरी रावत,बीना भंडारी,अर्जुन रावत आदि उपस्थित थे।
आत्महत्या कर रहा है दूसरी तरफ राज्य का बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करके राज्य को हिंसा की और ले जाने का काम त्रिवेंद्र की सरकार कर रही है।दल राज्य के किसानों ,बेरोजगारों के साथ है और उनके हको के लिए संघर्षरत है। भाजपा एक तरफ जीरो टोलरेंस की बात कर रही है लेकिन खुद राज्य का मुखिया 9 महीनो में अपने आवास में चाय पर जनता की कमाई का लाखों रूपये खर्च कर चुकी है ।लोकायुक्त को लेकर भट्ट ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने 100 दिन में लोकायुक्त लायेंगे लेकिन सरकार खुद भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रही है इसलिए लोकायुक्त को लेकर चुप बैठी है। सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि गैरसैंण में विधायकों के वेतन में वृद्धि कर दी गई।और जन प्रतिनिधियों एवम मंत्रियो के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है।भाजपा सरकार केवल विधायकों को खुश रखनी चाहती है जनता चाहे भूखी मरे इससे कुछ लेना देना नही है। निकाय चुनाओं को दल दम ख़म के साथ लड़ेगा । सरकार को घेरते हुए भट्ट ने कहा कि एक तरफ सरकार मलिन बस्तियों को अवैध घोषित कर रही है दूसरी तरफ कुछ बस्तियों को नियमित किया जा रहा है ,दल का स्पष्ट मानना है कि 5 वर्ष से बसी कोई भी बस्ती हो उसे भी सरकार नियमित करे।राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण हो ,किसानों की समस्या,बेरोगारो की समस्या,निकाय चुनाव,व राज्य में व्याप्त अराजक माहौल को लेकर दल 10 अप्रैल को ऋषिकेश में केंद्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई हैं, जिसमें सभी केंद्रीय पदाधिकारी , प्रकोष्ठ,एवम जिलाध्यक्ष प्रतिभाग करेंगे। ऋषिकेश में होने वाले केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक का संयोजक केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट होंगे। प्रेस वार्ता में संरक्षक बी डी रतूड़ी,पंकज व्यास,सुनील ध्यानी,बहादुर सिंह रावत, लताफत हुसैन,जयदीप भट्ट, के एस रावत,संजय झेत्री,मानेद्र रागंन, सुशील ममगाईं,धर्मेंद्र कठैत,दीपक गैरोला,गौरब उनियाल,विजेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत,रमा चौहान,राजेश्वरी रावत,बीना भंडारी,अर्जुन रावत आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment