एस एस पी का शस्त्रागार में शस्त्रों का निरीक्षण

 देहरादून-निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात पुलिस लाइन शस्त्रागार में सभी शस्त्रों का भौतिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से उनके सम्बन्ध में जानकारी लेकर उनका अभ्यास कराया गया साथ ही ,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया की समय- समय पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को उक्त असलहों के सम्बन्ध में जानकारी व अभ्यास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। राजकीय सम्पति स्टोर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
द्वारा जी0पी0 लिस्ट के अनुसार स्टोर में मौजूद सामाग्री का मिलान करवाया गया तथा उनके उचित रखरखाव व निष्प्रयोज्य सामग्री की सूची तैयार कर उसे निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु संबंधित से पत्राचार करने के निर्देश दिये। गणना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों की डियूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाने के निर्देश दिये। परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान द्वारा सरकारी वाहनों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेन्टर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उनके भोजनालय व बैरिकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा रिक्रूटों को प्रशिक्षण
प्रदान कर रहे उ0नि0 को उन्हे आन्तिरिक प्रशिक्षण के दौरान सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय व अन्य अधिनियमों में किए गए नए संशोधनों के सम्बन्ध में भी जानकारी देने के निर्देश दिये गये व स्वयं भी नये प्रावधानों के संबंध में उपस्थित रिक्रूटों कांस्टेबलों को जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस चिकित्सालय, पुलिस जनकल्याण गैस एजेन्सी,  जिला नियन्त्रण कक्ष, बैडमिन्टन लाइब्रेरी हॉल, घुडसवार शाखा, जिला भोजनालय, शक्तिमान फिलिंग स्टेशन, व पुलिस लाइन के अन्य मदों व शाखाओं कॆ कार्यालय भवन, अभिलेखों व सामग्री का निरीक्षण कर उनके रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही ए0एस0पी0/क्षेत्राधिकारी सदर व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को समय- समय पर पुलिस लाइन में स्थित कार्यालयो, आवासीय परिसर आदि स्थानों का निरीक्षण कर उक्त संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर राज्य रेडियो अधिकारी देहरादून, ए0एस0पी0/क्षेत्राधिकारी सदर, व अन्य अधिकारी/ कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार