वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

देहरादून-दून क्लब  के सभागार में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आगामी 27 मई दिन  को होने जा रहे चतुर्थ विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के संबंध में प्रेस वार्ता में  महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने सभी उपस्थित पत्रकारों को बताया की देहरादून में वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भारत से वैश्य विवाह योग्य युवक युवती योग्य जीवन साथी का चुनाव कर सकेंगे । उन्होंने बताया की वैश्य समाज जिसमें लगभग 450 उपजातियां (जैसे अग्रवाल, महावर, जैन, खंडेलवाल, वार्ष्णेय ,रस्तोगी राजवंशी इत्यादि) सम्मिलित हैं सभी भाग ले सकते हैं।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अवगत कराया की आज की आधुनिक जीवनशैली में वैश्य समाज के युवक युवतियों के लिए योग्य जीवनसाथी का चुनाव एक समस्या का रुप ले रहा है पूर्व में माता पिता ,परिवार के रिश्तेदारों अथवा सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आपसी सहमति से विवाह योग्य युवक युवतियों का विवाह संपन्न करवा दिया जाता था ।जिसमें संपूर्ण भारत के साथ विशेषतया उत्तर भारत के लगभग 600 वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों ने भाग लिया और अपने योग्य जीवनसाथी का चुनाव किया। इस कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया और सभी परिचय सम्मेलन द्वारा सफलता के नए नए मापदंड स्थापित किए गए इसी कड़ी में आगामी चतुर्थ परिचय सम्मेलन भी समाज के लिए उपयोगी एवं सफलतम साबित होगा । उन्होंने बताया कि
परिचय सम्मेलन में सभी युवक युवतियों का परिचय भी कराया जाएगा।इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने अवगत कराया की आज की आधुनिक जीवनशैली में वैश्य समाज के युवक युवतियों के लिए योग्य जीवनसाथी का चुनाव एक समस्या का रुप ले रहा है पूर्व में माता पिता ,परिवार के रिश्तेदारों अथवा सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आपसी सहमति से विवाह योग्य युवक युवतियों का विवाह संपन्न करवा दिया जाता था ।परंतु आज की आधुनिक जीवनशैली में अपने लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश करना एक कठिन समस्या का रुप ले रहा है।इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए संस्था द्वारा वर्ष 2015 में प्रथम वैश्य विवाह योग्य युवतियों का परिचय सम्मेलन देहरादून नगर में आयोजित किया गया था ।जिसमें संपूर्ण भारत के साथ विशेषतया उत्तर भारत के लगभग 600 वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों ने भाग लिया और अपने योग्य जीवनसाथी का चुनाव किया। इस कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया और सभी परिचय सम्मेलन द्वारा सफलता के नए मापदंड स्थापित किए गए इसी कड़ी में आगामी चतुर्थ परिचय सम्मेलन भी समाज के लिए उपयोगी एवं सफलतम साबित होगा । विनय गोयल ने बताया की हमारी संस्था दहेज रहित विवाह को प्रोत्साहन देते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन करती रही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली ,राजस्थान, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र गुजरात, बेंगलुरु ,मुंबई ,पुणे, गुडगांव नोएडा इत्यादि से लगभग 3000 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने का अनुमान है। सभी के लिए पंडित जी द्वारा जन्मपत्री मिलान व युवक युवती व उनके परिवारों द्वारा आपसी बातचीत की सुविधा व भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।संचालन महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक  नरेश बंसल , प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, मीडिया प्रभारी  संजय गर्ग व संस्था के सभी पदाधिकारियों के अतिरिक्त मातृशक्ति अरुण लता गोयल, शिखा गुप्ता , मीनाक्षी अग्रवाल  अनु गोयल, वर्षा गोयल,  संजीव गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार