महिला की शिकायत पर पति के दुबई जाने की टिकट रद्द करायी
देहरादून – एक महिला अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ फरियाद लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने आयी थी। जिनके द्वारा एसएसपी को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2018 में सिरसा हरियाणा निवासी जसविंदर के साथ हुआ था तथा विभाग के बाद से ही उसके पति व अन्य ससुराल जनों द्वारा उसके साथ घरेलू हिंसा कार्य करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। 09/09/20 को उसके पति व ससुराल वालो द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, जिस पर वह अपने मायके देहरादून आ गई। वर्तमान में उसका पति सिरसा हरियाणा में हैं। तथा परिवार को छोडकर विदेश भाग रहा हैं।
जिसकी 15-09-20 को नई दिल्ली से दुबई जाने के लिये फ्लाइट है, यदि उसे रोका नहीं गया तो उसका परिवार बर्बाद हो जायेगा। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को महिला की काउन्सलिंग एवं आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया था। चूंकि मामला महिला से संबंधित था तथा उस महिला की पारिवारिक समस्या के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा काउन्सलिंग के लिये महिला के पति से सम्पर्क किया गया, जिसका मोबाइल फोन बन्द आया। महिला के ससुराल वालों से इस सम्बन्ध में सम्पर्क करने पर ससुरालवालों द्वारा भी कोई रिस्पान्स नहीं दिया गया, तथा काउंसलिंग में आने से साफ इनकार कर दिया गया। महिला हेल्पलाइन की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली नगर में 15/09/20 को महिला के पति जसविंदर व उसके परिजनों के विरुद्ध घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया। चूंकि इस मामले में महिला के पति के विदेश भाग जाने की प्रबल संभावना थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा निरीक्षक अभिसूचना देहरादून के सहयोग से महिला के पति जसविंदर की पासपोर्ट डिटेल प्राप्त कर दुबई जाने वाली फ्लाइट व उस व्यक्ति की यात्रा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की तो जसविंदर की आज 15-09-20 को नई दिल्ली से दुबई जाने की फ्लाइट शाम 06:00 बजे की होनी ज्ञात हुई। जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर तथा निरीक्षक अभिसूचना द्वारा तत्काल उस व्यक्ति का लुक आउट कार्नर नोटिस जारी करते हुए इस व्यक्ति की फ्लाइट टिकट रद्द करायी गयी एवं उसे विदेश जाने से रूकवाया गया,साथ ही एक पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। महिला के प्रार्थना पत्र पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर एक महिला को न्याय दिलाने के लिये किये गए इस प्रयास की महिला तथा उसकी परिजनों द्वारा सराहना की गयी एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा सम्पूर्ण पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।
Comments
Post a Comment