नाबालिग से बलात्कार व गर्भपात कराने वाला आरोप गिरफ्तार

देहरादून – पटेल नगर थाने में चार दिन पहले वादिनी प्रियंका रानी संरक्षिका प्रभु श्रीराम ट्रस्ट द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 321/20 धारा 376/506 आईपीसी वा 5/6 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक अनीता बिष्ट द्वारा की गई दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त कादिल वर्ष 2019 से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था।


जिस पर वर्ष 2019 में पीड़िता गर्भ से होने के कारण महिला अभियुक्ता तूलिका बरकोटी द्वारा उसे गर्भपात की दवाई खिलाई गई, जिससे पीड़िता का गर्भपात हो गया था।  अभियोग में धारा 313/323/ 120 बी व 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आज सोमवार 21 सितम्बर को अभियुक्त  कादिल उम्र 19 वर्ष पुत्र उमर हसन निवासी मनु गंज 83b थाना कोतवाली नगर  व अभियुक्त तूलिका बुडकोटी  उम्र 26 वर्ष पुत्री मनोज कुमार बुडकोटी निवासी दून विहार जखन निकट अंजली डेरी थाना राजपुर को ISBT के पास से गिरफ्तार किया गया हैं।


 




 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार