नीलकंठ ट्रैक पर पर्यटक रास्ता भटके पुलिस ने किया रेस्क्यू
चमोली – की रात को सतेंद्र सिंह थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि नीकलकंठ ट्रैक पर जाते समय 03 पर्यटक रास्ता भटक गये हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना श्री बद्रीनाथ से पुलिस टीम नीलकंठ की और पर्यटकों की ढूंढ खोज करने हेतु रवाना की गयी।अंधेरा एवं मुश्किल रास्ता होने के बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए तीनों पर्यटक की तलाश की गयी।
एंव काफी ढूंढ खोज करने के पश्चात श्री बद्रीनाथ धाम से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 12 बजे पुलिस टीम द्वारा तीनों पर्यटकों राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी दिल्ली , प्रंशु शर्मा पुत्र पंकज शर्मा, निवासी शाहदरा, उत्तरी पुर्वी दिल्ली ,श्रीकांत बड़ोला पुत्र जयगोपाल बड़ोला, निवासी देवप्रयाग, हाल निवास श्री बद्रीनाथ को सकुशल बरामद कर रेस्क्यू किया गया, पर्यटकों द्वारा बताया कि वह शुक्रवार सुबह 10 बजे नीलकंठ ट्रेक के लिए निकले थे। और शाम के समय अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गये। तीनों पर्यटकों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
Comments
Post a Comment