दस ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

 देहरादून–थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में गस्त के दौरान चौकी प्रभारी जाखन उ0नि0 योगेश पांडे  के नेतृत्व में बाला सुंदरी मंदिर के पास  कैनाल रोड पुलिया से शुक्रवार की रात में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


पहला केतन कुमार सोनी पुत्र अशोक कुमार निवासी 618 पट्टी थाना राजपुर जिसके पास से 5.20 व वासु बत्रा पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार निवासी लेन नंबर 205 मंदाकिनी विहार थाना रायपुर के पास से 5.10 ग्राम स्मैक के साथ  पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 


 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया