कल सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे–दून उद्योग व्यापार मंडल

देहरादून–दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवम् बाजारों में चल रही सभी प्रकार की संशय पर पूर्ण विराम लग गया।जिस प्रकार से देहरादून में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है और रोज 400 - 650 केस आ रहे हैं। 

एवं कई इलाकों को एवं बाजार को सील कर दिया गया है और वहां का व्यापारी एवं नागरिक बहुत खौफ में हैं ऐसी कोई दुर्घटना मुख्य बाजारों में ना हो इस लिए कल दिन शनिवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।साथ ही नगर निगम के व्यापक सनितिजेशन अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्ष्क  अनिल गोयल ने बताया कि यह बंद पूरी तरह से व्यापारी की सुरक्षा, ग्राहक की सुरक्षा एवम् व्यापारियों के परिवार की सुरक्षा के लिए है। प्रेस वार्ता में उन्होंने बाजारों में चल रही सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल की सभी संबद्ध इकाइयां इस दो दिन के सैनिटाईजेशन अभियान में प्रशासन एवम नगर निगम का पूर्ण सहयोग करेंगी।दून उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान  पर सम्बद्ध सभी ईकाईयों के प्रतिनिधियौं ने बैठक में हिस्सा लिया  जिसमें मुख्य रूप से  धामावाला,घण्टाघर,धर्मपुर माता मंदिर बंगाली कोठी व्यापार मण्डल,चकराता रोड,पटेल नगर,  पीपल मंडी,बाबू गंज,हनुमान चौक,राजा रोड, राम लीला बाज़ार,झण्डा बाजार, टर्नर रोड, पोस्ट आफिस रोड क्लेमनटाउन, बंजारावाला, राजेन्द्र नगर, कौलागढ, हाथीबडकला, प्रेमनगर, रीठा मंडी, तिलक रोड, राजा रोड, आशारोडी, केदारपुर, पल्टन बाजार, कावंली रोड, देहराखास, गांधी ग्राम,जीएमएस रोड, कपडा कमेटी, सुभाष नगर, मोटर पार्ट एसोसिएशन माता मंदिर अजबपुर, टर्नर रोड अन्य प्रमुख इकाईयौं ने प्रतिभाग किया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार