सेब से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा दो घायल

विकासनगर–पुरोला से सेब से भरा पिकअप वाहन सेब लेकर नीचे शहर की मंडी में सेब बेचने के लिए निकला था कि हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से नीचे गिरी गया हैं।सोमवार को थाना विकासनगर को सूचना मिली सेब से भरा पिकअप वाहन हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से 100 नीचे गिर गया है।


इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना की गई,  पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जुडो पिकअप नंबर UK 07CB4286 में घायल चालक दीपक राणा पुत्र विजेंदर निवासी रामगढ़ नंबर व परिचालक रूप सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 45 निवासी नेट नेटवार्ड पुरोला को 108 के माध्य्म से उपचार को सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। वाहन नदी में हैं।जिसको निकलने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार