दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

देहरादून –  अंकुर उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश निवासी राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर सूचना अंकित कराई की मसूरी रोड , मालसी पर उनकी एक बीड़ी सिगरेट की दुकान है जिस पर रात्रि समय करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर कर अपने घर चले गए थे।


अगले दिन सुबह जब  प्रातः 7:00 बजे दुकान पर आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी दुकान का ताला काटकर दुकान में रखे तंबाकू के पैकेट, बीड़ी सिगरेट एवं गल्ले में रखी ₹ 3000 की रेजगारी आदि सामान चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पर  धारा 457,380 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर घटनास्थल के आसपास घूमते एवं रेकी करते हुए देखा गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित ओल्ड मसूरी रोड निकट निर्माणाधीन हयात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों दानिश पुत्र तैयब निवासी नन्नावाला थाना आबकारी रोड जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष,आसिफ पुत्र फजल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,आहतेशाम पुत्र नफीस निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,के कब्जे से सारा सामान कमला पसंद 3 नग,शिखर पान मसाला 7 नग,पान मसाला दिलबाग 11 नग, के पी डबल बेड 9 नग, डीबी रॉयल  9 नग,सफल तंबाकू 2 नग,तीन पन्नी में रेजगारी कुल ₹3000 घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP12AH2139  एवं ₹3000  बरामद किए गए।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार