कोविड-19 संकटकाल में सभी लोग अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले लोगों व कमजोर वर्ग की सहायता करें

देहरादून– जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने स्वयं देहरादून के विभिन्न स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में सिल्वर सिटी माॅल चौक, सर्वे चौक तथा घण्टाघर पर निर्धन वर्ग के लोगों को मास्क, हाथ धोने के साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किये। यह मास्क वितरण शिविर उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित किये गये थे। उन्होंने लोगों से उनकी दैनिक कठिनाइयों, आजीविका, रोजगार की स्थिति व निजी समस्याओं के बारे में भी पूछा। राज्यपालने मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। 

मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल  मौर्य ने कहा कि लोगों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन के प्रति जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। कोविड-19 के विरूद्ध अभियान में जनमानस को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें तथा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक करें। देहरादून के घण्टाघर चैक पर राज्यपाल ने कारोबारियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करते हुये अधिक से अधिक निर्धन लोगों की यथासंभव मदद करें। राज्यपाल ने बहुत से सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को भी अधिक मात्रा में मास्क, साबुन व सेनेटाइजर आदि देते हुये उन्हें निर्धन लोगों में बांटने के लिये कहा। राज्यपाल  मौर्य ने कहा कोविड-19 के इस संकटकाल में सभी लोग अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले लोगों व कमजोर वर्ग की सहायता के लिये आगे आना चाहिये। इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया