यूपी का टॉप टेन बदमाशों में शामिल दून में गिरफ्तार
देहरादून – दून पुलिस का बाहरी जनपदों व प्रांतों से आने वाले वाहनों , व्यक्तियों की चेकिंग का अभियान चलाया जाता है जिससे कि जनपद में घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेे। पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा चौकी आशा रोड़ी पर लगातार 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।
चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार की रात में सहारनपुर की तरफ से एक सेंट्रो कार बिना नंबर को चौकी आशारोड़ी पर रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, जिनसे वाहन के कागजात तलब किए किंतु वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जब दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बिलाल व दूसरे ने अपना नाम अब्दुल वहीद बताया दोनों की तलाशी ली गई तो बिलाल की तलाशी में एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा अब्दुल वहीद की तलाशी में एक अवैध खुखरी बरामद हुई जिनके विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन में आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त बिलाल एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद सहारनपुर में 24 अभियोग पंजीकृत हैं जिनमें अधिकतर लूट, गैंगस्टर के मुकदमा पंजीकृत हैं अभियुक्त बिलाल जनपद सहारनपुर के टॉप 10 बदमाशों में शामिल हैं।
Comments
Post a Comment