किसान विरोधी बीजेपी सरकार -प्रीतम
देहरादून–मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी काले कानून को वापिस लेने की मांग का समर्थन करते हुए आज ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय सचिव व विधायक मंगलौर काज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान व विधायक केदारनाथ मनोज रावत को पुलिस प्रशासन द्वारा दूरदर्शन के सामने बने बैरियर पर पुलिस ने बिना किसी कारण के ही रोक लिया और एक घंटा 5 मिनट तक रोके रखा
उसके बाद चारों विधायक वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और मांग की कि हमें किस कारण से विधानसभा में जाने से रोका जा रहा है क्या विधायक मर्सिडीज गाड़ी से ही विधानसभा में जा सकता हैं। मैं किसान हूं इसलिए ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहा हूं इस बात का पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें विधानसभा जाने के लिए रास्ता खुला तब जाकर चारों विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा के लिए निकले और विधानसभा में पहुंचे।प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित सभी विधायक सरकार के तानाशाही आचरण तथा मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी के साथ वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गये।पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य सभी विधायक किसान विरोधी काले बिल का विरोध करते हुए सत्र की कार्यवाही में भाग लेने ट्रैक्टर से ही विधानसभा पहुंचे।
Comments
Post a Comment