सतपुली के बिलखेत में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल होगा
पौड़ी गढ़वाल–जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किए जाने को सतपुली के समीप बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एवं पैरामोटर आदि की ट्रायल, अभ्यास, परीक्षण कार्यक्रम शुरु कर दिए गए है। जिसमें पैराग्लाइडर्स ने बिलखेत के ऊपरी क्षेत्र ढाढूखाल से पैराग्लाइडिंग कर बिलखेत नयार नदी के तटीय स्थान पर लैंडिंग किया। संबंधित विशेषज्ञों द्वारा निरंतर अभ्यास एवं स्थलों की बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों का कहना है कि पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी के लिए यह स्थल उपयुक्त है जिसमें हर तरह के एक्टिविटी किये जा सकेगें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर जनपद पौड़ी गढ़वाल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना टेकऑफ एवं लेंडिंग स्थल तैयार कर लिया गया है। कहा कि एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेराग्लाइडिंग के क्षेत्र में हुए विकास की तर्ज पर पौड़ी जनपद को भी अलग पहचान मिल सकेगा।
जिसमे एयर स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए सौ से अधिक पायलेट प्रतिभाग करेंगे। शुक्रवार को एक पैराग्लाइडर्स देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचकर, वापस भी भेज दिया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि नयार घाटी में पैरामोटर्स एवं पैराग्लाइडिंग के लिए साइट्स तैयार किए जा रहे है। कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने को स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण की तैयारी की कार्यवाही जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर शुरू की जायेगी। आज ढाढूखाल से बिलखेत तक पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया। जिसमें हिमालय एयरो स्पोर्टस एसोसिएशन के पैराग्लाडिंग पायलटों द्वारा ट्रायल के दौरान लगभग 30 उड़ाने भरी गई। जबकि सोलो पैरामोटर का ट्रायल बिलखेत से पौडी, खिर्सू एवं श्रीनगर आदि क्षेत्रों को भ्रमण कर वापस बिलखेत लेंडिंग किया गया। हिमालय एयरो स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभांग शरण रतूड़ी ने बताया कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग की अत्यधिक संभावनाएं हैं। कहा कि जल्द स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि वे यहां सीखकर अपने ही क्षेत्र में रोजगार पा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रायल के दौरान पायलटों द्वारा सफल ट्रायल किया गया। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ साहसिक खेलों में भी रूची बढेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्टस के तहत पैराग्लाइडिंग के साथ ही मांउटेन बाइकिंग, एंगलिंग, नयार नदी में कयाकिंग, कैंपिंग, पैरा मोटर समेत अन्य साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं।इस अवसर पर हिमालय एयरो स्पोर्टस एसोसिएशन के मनीष जोशी, मयंक घिल्डियाल, अजय कण्डारी, पैरामोटर विशेषज्ञ विनय सिह, पैराग्लाइडर विशेषज्ञ विक्रम सिह, राहुल पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment