तिलवाड़ा में एसडीआरएफ ने नदी से शव निकाला
रुद्रप्रयाग–तिलवाड़ा में आज रविवार सुबह क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा के पास नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा हैं। जिसे बरामद किए जाने के लिए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई, टीम द्वारा घटनास्थल से हरीश पुत्र गंजपाल उम्र -19 वर्ष, निवासी ग्राम- चाका, अगस्तमुनि का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। इसके अतिरिक्त कटापत्थर (डाकपत्थर), देहरादून व शिवपुरी ऋषिकेश में भी नदी में डूबे हुए व्यक्तियों की बरामदगी को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment