ये सेटिंग करने से अनजान WhatsApp Group में ऐड होने से बचा सकते है
देहरादून–यदि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी आज्ञा के आपको किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करता है जिससे आप परेशान हैं तो निम्न Setting करने से आप खुद को अनजान व्यक्तियों द्वारा किसी भी अनजान WhatsApp Group में ऐड करने से बचा सकते हैं।
कृपया निम्न STEP फॉलो करें Step-1-सबसे पहले Whatsapp ओपन करें। इसके बाद आप Settings में जाएं।Step-2:-Setting में जाने के बाद अब Account पर क्लिक करें। आपको Privacy का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करके Groups पर जाएं।Step-3:-Groups पर क्लिक करने के बाद, Everyone से हटा कर My contacts या Nobody पर क्लिक करें।इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आपको किसी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने से बचा सकते हैं।
Comments
Post a Comment