किसानों के आन्दोलन में शामिल हुई आप
उधमसिंहनगर– आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान की मांगों व केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व अन्य प्रदेश पदधिकारियों के नेतृत्व में सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारगंज की पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों से होकर अनाज मंडी सितारगंज पँहुचे, वहां नारेबाजी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने सरकार और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों को किसान विरोधी बताया और कहाकि किसान धूप में फसल उगा सकता है तो उनके हक की बात भी इसी धूप और खुली सड़क पर होनी चाहिए।अगर यह बिल किसानों पर थोपे गए तो किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा और बड़े कारोबारी किसानों से मनमाने दाम पर अनाज खरीदेंगे और जमाखोरी करेंगे, जिससे किसानों के दिन बद से बदतर होते चले जाएंगे, वहीं आप प्रवक्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी सितारगंज के कार्यकर्ता पहले भी गन्ना किसानों व मिल मजदूरों की इन मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इस के अलावा कृषि बिलों के विरोध में भी आम आदमी पार्टी संसद से लेकर सड़क तक आंदोलनरत है। कृषि बिलों में किसानों की मांग के अनुरूप संशोधन नहीं किया जाता तब तक आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक और जहां भी आवश्यक होगा क्रांतिकारी आंदोलन करती रहेगी। सितारगंज में जारी इस प्रदर्शन में ज़ोनल संगठन मंत्री प्रवीन कुमार, सितारगंज प्रभारी सोप्रीत भाटिया व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष के साथ एस पी एस रावत,श्रीकांत खंडेलवाल, प्रवीण, मयंक शर्मा, सुनील लोहिया, सुप्रीत भाटिया, उधमसिंह नगर के 9 विधानसभा सीटों के प्रभारी, भीमताल विधानसभा, रामनगर विधानसभा,हल्द्वानी विधानसभा,लालकुआं विधानसभा और नैनीताल विधानसभा प्रभारी समेत सैकड़ों की संख्या प्रदर्शन में शामिल हुए ।
Comments
Post a Comment