उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर गीत शूट किए
देहरादून – स्वागत फिल्म्स के बैनर तले उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लेकर छठ गीत शूट किए गए हैं जो उत्तराखंड की सुंदरवादी गंगा घाटी में गंगोत्री धाम हरसिल भगोड़ी मंदाकिनी पॉइंट उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ चकराता मसूरी तमाम लोकेशन पर शूट किए गए हैं। यह गीत उत्तराखंड के बोली भाषा वेशभूषा पर फिल्माया गया है इसमें अभिनय किया है
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मि अरोड़ा एवं सुप्रसिद्ध कलाकार एवं गायक विजय नेगी ने एवं अन्य गीतों में कलाकार रश्मि अरोड़ा विनोद बिष्ट रुद्रांश एवं रिशु खन्ना बानी चौहान एवं देवेंद्र पवार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है गीत गाय हैं विजय नेगी भगवान सिंह राणा बाबूराम शर्मा अरविंद राणा एवं जानकी कोरंगा सीमा चौहान इन सब ने अपने मधुर स्वरों से इन गीतों को सजाया है बहुत जल्दी यह सब गीत आप लोगों के बीच में यूट्यूब के माध्यम से देखने को मिलेंगे गीतों के नाम नंबर 1 सेल को त्यौहार नंबर 2 जीतू बगड़वाल मेरी माया लगी डंडे की जा तेरा एवं ओसिया उमर आदि सात गीत फिल्माए गए हैं बहुत जल्दी एक संगीत आप लोगों के बीच में होंगे इसमें एसोसिएट डायरेक्टर की भूमिका विजय नेगी ने निभाई कोरियोग्राफी रुद्रांश ने की इन गीतों की निर्मात्री सुनीता शर्मा है डीओपी निर्माता एवं निर्देशक स्वयं बाबूराम शर्मा पूर्व सदस्य उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद है
Comments
Post a Comment