आपकी सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर
चमोली–वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली ने बताया की आजकल फेसबुक पर कपल चैलेंज व एकल और कई प्रकार के चैलेंज चल रहे हैं। जैसे #CoupleChallenge सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर ट्रेंड कर रहा हैं। जिसमे कपल्स के साथ में फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर #CoupleChallenge हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
कृपया इस प्रकार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पूर्व अपने सोशल मीडिया एकाउंट की Privacy अवश्य चेक कर लें, आप अपनी परिवार की फोटो अपलोड करते समय (Only Friend) केवल मित्र की Privacy रखें, सोशल मीडिया पर इस प्रकार की निजी फोटो कभी भी Public में पोस्ट ना करें, सोशल मीडिया एकाउंट को हमेशा Private रखें।वर्तमान समय पर आपकी हर सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर रहती है एवं आपकी इस प्रकार की फ़ोटो का दुरुपयोग भी हो सकता है, आपकी एक लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है अतः आप सभी से निवेदन है कि फ़ोटो अपलोड करने से पूर्व सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी अवश्य चेक करें।
Comments
Post a Comment