Posts

Showing posts from April, 2018

बाबा के भरोसे तीर्थयात्री

Image
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में कपाटोत्सव पर हजारों श्रद्धालु बने इस पल के साक्षी 2013 आपदा के बाद पहली बार पहुचे हजारों श्रद्धालु विश्व प्रशिद्ध भगवान केदार नाथ के कपाट बिधिवत मँत्रोचारणो के साथ 6 बजकर पंद्रह मिनट पर आम श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खुल गए है।राज्यपाल के के पाल बिधान सभा अध्यक्ष प्रेमअग्रवाल ,सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ विधायक केदारनाथ मनोज रावत सहित हजारों की संख्या में कपाटोत्सव पर देश विदेश से आये श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। पिछली सरकार ने आपदा के बाद चार धाम यात्रा में एक नई व्यवस्था लागू की थी जिसमें हर यात्री का बायोमेट्रिक वह स्वस्थ परीक्षण का प्रमाण पत्र के साथ वह अपनी यात्रा करेगा तथा सभी यात्रा मार्गो में पुलिस द्वारा उन सभी यात्रियों के बायोमेट्रिक और स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों को चेक करके ही आगे के लिए रवाना करेंगे लेकिन वर्तमान सरकार ने बायोमेट्रिक व्यवस्था तो रखी रखी मगर स्वास्थ्य  परीक्षण की व्यवस्था को खत्म कर दिया जिसके कारण अस्वस्थ आदमी भी केदारनाथ की 22 किलोमीटर लम्बी व कठिन चढ़ाई से यात्रा करता है। और कई बार ब्लड प्रेशर हाई या लो हो जाने ...

मानद उपाधि से सम्मानित हुई साध्वी भगवती सरस्वती

Image
नई दिल्ली- जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं डिवाइन शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती को राय विश्वविद्यालय, झारखण्ड द्वारा डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। साध्वी को यह विशेष पुरस्कार आध्यात्मिकता एवं महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये प्रदान किया गया।स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका से स्नातक साध्वी भगवती सरस्वती हमेशा से आध्यात्मिक खोज में थी उन्होने भारत की आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में आकर  स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में दीक्षा ग्रहण की। साध्वी  ने 22 से अधिक वर्षों से परमार्थ निकेतन में रहकर आध्यात्मिक कार्य एवं मानवता की सेवा के लिये समर्पित है। वे एक वक्ता, दार्शनिक है जो गीता, मानव जीवन, विश्व शान्ति, दर्शन  और विविध विषयों पर प्रभावकारी व्याख्यान देती है। उन्होने संयुक्त राष्ट्र, विश्व धर्म संसद, महिला आर्थिक मंचाें, कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और वैश्विक सभाओं को सम्बोधित किया है। साध्वी भगवती सरस्वती , महाग्रन्थ ’’हिन्दू धर्म ...

भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुले श्रदालुओ के लिए

Image
चमोली-पवित्र धाम  भगवान बद्रीनाथ के कपाट प्रात: ब्रहम मूर्त में 4  बजकर 30   मिनट पर पूर्ण विधि-विधान और वैदिक  मंत्रोच्चार के साथ  श्रदालुओं के दर्शनार्थ   खोल दिए गये है ,  हजारों की सख्या मे श्रदालुओं ने पहुंच कर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर इस शुभ घड़ी का गवाह बनने  का सौभाग्य प्राप्त किया  भगवान की मूर्ती के दर्शन करते हुये श्रदालुओं की आखों मे श्रदा के आसू छलक उठे ।

हरीश रावत ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन

Image
देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेस नेताओं, महिला कांग्रेस, एन0एस0यू0आई, युवक कांग्रेस आदि नेताओं द्वारा केक काट कर उनके मसूरी रोड़ निवास पर मनाया गया, हालाकि पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कहीं जाना था कार्यकर्ताओं ने उनके जनमदिन को केक भेंट कर सरप्राईज देकर मनाया, पूर्व मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ताओं के आग्रह को टाल नही कर पायें। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेनुका रावत तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कार्यकर्ताओं को केक काटने के बाद केक व मिठाई वितरित की। इस अवसर पर बोलते हुए रावत ने कहा कि मैं ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूॅ यथा शक्ति आप लोगों के सहयोग से राज्य की जनता की अविरल सेवा करता रहूॅ, उन्होने यह भी कहा कि राज्य में कटुता व वैमनस्य के वार्तावरण से बाहर निकलकर हमें राज्य की जनता की सेवा करनी है, उनकी प्राथमिकता राज्य निर्माण की अवधारणा के अनुरुप राज्य के विकास को लेकर आगे जाना है, कहा कि मैं किसी भी रुप में रहूॅ परन्तु राज्य के विकास व कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा देने के अपने कार्यक्रम से पीछे नही हटुंगा, उन्होने का...

दिव्यांग जनों का दल हुआ बाबा-केदार के लिए रवाना

Image
ऋषिकेश-अपने हौसलों के बूते दम रखने वाले दिव्यांग जनों का दल  देहरादून से बद्री केदार धाम के लिए रवाना हो गया है, दिव्यांग जनों की है चौथी साहसिक केदारनाथ यात्रा है इस साहसिक यात्रा में 2013 के आपदा पीड़ित राकेश लाल भी अपनी चौथी यात्रा को पूरी करेंगे सरकार से आर्थिक सहायता ना मिलने पर भी हताश ना होने वाले राकेश लाल मदमस्त होकर बाबा बद्री-केदार के दर्शनों को जाते हैं और उन से यही मनोकामना होती है कि जैसे भी रहे जिस हाल में रहें खुशहाल रहें, दल को हरी झंडी दिखाते हुए  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दल को शुभकामनाएं दी दिव्यांग दलों के इस दल में 10 दिव्यांग यात्री शामिल है ऋषिकेश से यह दल सुबह 10 बजे रवाना हुआ ,आपको बता दें कि दिव्यांग जनों का  यह दल दो धाम बद्री केदार यात्रा पर है दिव्यांग दल ऋषिकेश से रवाना होकर रात्रि विश्राम सीतापुर में  करेंगे जिसके बाद सुबह 4:00 बजे यह दल पैदल केदारनाथ धाम के लिए 20 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई तय करेगा साथ ही 29 तारीख को कपाट खुलने पर बाबा के दर्शन कर यह दल वापसी आएगा और फिर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेगा 5 दिनों तक चलने वाली इ...

पंचमुखी उत्सव डोली उखीमठ से प्रस्थान

Image
उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम कपाटोत्सव कार्यक्रम के तहत आज  पंचकेदार गद्दीस्थल  ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ  से श्री केदारनाथ भगवान की डोली धाम को प्रस्थान हुई।सांयकाल को प्रथम पड़ाव फाटा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम फाटा रहेगा।  कल 27 अप्रैल को डोली गौरीकुंड पहुंचेगी, यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 अप्रैल सांयकाल  को श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर  श्री केदारनाथ धाम के कपाट  श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ खुलेंगे। कल शाम ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में  भैरव पूजा संपन्न हुई। भगवान शिव के भजन- कीर्तन के साथ आज बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने  डोली को केदारनाथ धाम के लिए विदा किया।  इस अवसर पर सेना की जेकलाई रेजीमेंट की धुनों ने शमा बांधा। प्रात: से ही श्री केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना हुई तथा श्रृंगार किया गया।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने भगवान केदारनाथ की डोली के धाम प्रस्थान होने पर शुभकामनाएं दी हैं।  डोली के स्वागत हेतु...

झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान

Image
नई टिहरी-टिहरी झील में देर शाम भयानक लहरे चलने से झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान । वही टिहरी झील विकास प्राधिकरण में कर्मचारीयों की कमी भी बताया जा रहा है कारण।सरकार के प्रतिनिधियों के कर्मचारीयों के छटनी के बढते दबाव व नये कर्मचारीयों के तैनाती न होने के कारण टिहरी झील में लगातार फैल रही अवस्था का मात्र यह एक नमुना है I  दिन में पर्यटकों के साथ कुछ वोट मालिकों द्वारा जबरन पकड़ धकड़ कर बिना रोस्टर के घुमाने का मामला लगातार बढ़ने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुसरा टाडा के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही कुछ वोट मालिक तो पैसा वाटोर रहे है कुछ वोट मालिक बैंक के किस्त व टाडा का राजस्व भरने में अस्मर्थ है साथ ही जिसके कारण जिला प्रशासन वोट स्थल में  आवश्यक सामान नही आ पा रहे है। सरकार की अनदेखी व जिला प्रशासन द्वारा वोट क्षेत्र में लगाम न लगाने के कारण इस तरहां की घटना लगातार बढ़ने लगी है।

हमें वनों को बचाना जरूरी-उपराष्ट्रपति

Image
देहरादून-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि जो राज्य वनों के संरक्षण और संवर्धन में अच्छा काम कर रहे है उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए , उन्हें इन्सेंटिव दिया जाना चाहिए। वनों को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को , पंचायतों तथा स्थानीय निकायों को इन्सेंटिव दिया जाय , उनको ऑपरेशनल राइट्स दिए जाएँ। इससे राज्यों को , लोगों को ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें वनों को बचाना जरूरी है । प्रशिक्षु अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा की हर राष्ट्रीय कारक्रम को जनांदोलन का रूप देना जरूरी है । समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान पहले होना चाहिए। फ़ॉरेस्ट का अर्थ है फ़ॉर फ़्रम रेस्ट , लोगों के साथ जुड़कर जनसेवा करे । सतत वैज्ञानिक उपायों से एकीकृत ईकोसिस्टम को बनाए रखना और उसको मज़बूत बनाना जरूरी है। वन सेवा एक चुनौती पूर्ण कार्य है । वन सम्पदा को बचाने में कई फ़ॉरेस्ट अधिकारियों ने प्राणो का बलिदान तक दिया है । वनअधिकारियों को वनों में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों का वि...

यूकेडी ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का पुतला फूंका

Image
देहरादून-उत्तराखंड क्रांति दल की महानगर इकाई ने श्रीनगर की चोपड़ा ग्राम पंचायत के खनकिल गांव में सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक धन सिंह रावत द्वारा ग्रामीण महिलाओं से अभद्रता करने तथा स्थानीय ग्रामीणों के सवाल का जवाब दिए बगैर पीठ दिखा कर भागने के विरोध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करके आक्रोश जताया। उल्लेखनीय है कि खनकिल की घटना के वायरल वीडियो में धन सिंह रावत एक बुजुर्ग महिला को धक्का मारकर मौके से भागते हुए दिख रहे हैं। उक्त घटना पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि अपने चंद महीनों के कार्यकाल में भाजपा की आजीवन सहयोग निधि में 1 करोड रुपए से ऊपर की राशि जमा कराने वाले विधायक धन सिंह रावत के प्रति जनता की नाराजगी देखकर उनकी कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे राजकुमार ठुकराल द्वारा सरेआम महिलाओं की पिटाई करने का मामला हो या धन सिंह रावत द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने का मामला हो। दोनों ही घटनाओं से साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता ...

लेजर सो के माध्यम से बाबा केदार के दिखेंगे रूप अनेक

Image
देहरादून -29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर देश के अनेक मुख्यमंत्रियों का बाबा केदार के दर्शनों के लिए आएंगे।  सरकार द्वारा चारधाम की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या में भारी बढोतरी होगी। यह बात नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने यमुना कालोनी स्थित लोक निर्माण विभाग भवन उद्घाटन समय पर कही। मंत्री मदन कौशिक ने कहा की वर्तमान सरकार ने विकास के सभी मानको को प्राप्त किया है। विकास का आधार रोड़ हैं देहरादून हरिद्वार रूद्वपुर काशीपुर शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाना है। देहरादून रिंग रोड की सैदान्तिक स्वीकृति मिल गयी है एंव इसकी प्रथम किस्त जारी की गयी है। उन्होने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सीवरेज विकास पर ही अगामी 5 वर्षो में सम्पूर्ण देहरादून 100 प्रतिशत सीवरेज व्यवस्था से आच्छदित होगी। मंत्री ने कहा सरकार कार्य पारदर्शिता के विश्वसनीयता परक वाली है। उन्होने कहा राज्य के विकास के लिय संसाधन एंव धन की अवश्यकता होती है लेकिन प्रधानमंत्री के संरक्षण में इस प्रदेश को धन एंव संसाधन की कमी नही आयेगी। क्षेत्रीय विधा...

डम्फर पलट ने से आदमी की मौत

Image
देहरादून- सुबह  के समय कंट्रोल रूम से थाना सहसपुर को सूचना मिली की आसन पुल के पास  एक डम्फर के पलट जाने से उसके नीचे एक आदमी दब गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मावाला मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुचे। मौके पर एक डम्फर 10 चक्का UKO7CA-5399 आसन्न पुल के पास बैंड पर बाँयी तरफ पलटा हुआ है और एक आदमी डम्फर की बॉडी व रेत में दबा हुआ है। डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जेसीबी मंगवा कर पुलिस द्वारा जनता के लोगो की मदद से उस व्यक्ति को निकाला गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतपुर नरेन्द्र सैनी ने घायल व्यक्ति की पहचान विनोद सैनी उम्र 54 वर्ष पुत्र कबूल सैनी निवासी प्रतीतपुर थाना सहसपुर  देहरादून के रूप में की।  घायल विनोद सैनी को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी विकासनगर भेजा गया। जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। शव के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

दून विश्वविद्यालय का पहला स्ट्रीट थियेटर फेस्टिवल में चौखट का आयोजित

Image
देहरदून - दून विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी के थियेटर क्लब ने देहरादून का पहला स्ट्रीट थियेटर फेस्टिवल - चौखट - आयोजित किया। फेस्टीवल में दून विश्वविद्यालय के अलावा लॉ कालेज, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, एफ.आर.आई, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी और तुलाज इंस्टिट्यूट की टीमों ने भाग लिया। फेस्टीवल में दून विश्वविद्यालय के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर नाटक आयोजित कर पहला स्थान हासिल किया, जिसका निर्देशन आशीष डंगवाल ने किया। विजेता टीम को ट्राफी और तीन हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। दूसरे स्थान पर ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय के छात्र रहे, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाली छेड़छाड़ और हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किया। तीसरे स्थान पर रहे लॉ कालेज के छात्रों ने चुनाव में होने वाले भ्रष्टाचार पर नाटक प्रस्तुत किया। फेस्टिवल का आयोजन कलामंच के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर डा. आबशार अब्बासी, डा. हिमानी शर्मा, डा. विकास शर्मा, डा. चंद्रिका, डा. करूणा शर्मा, डा. जूही प्रसाद, अर्नव डंगवाल, आशीष डंगवाल, शशांक तिवारी, विदुशी सिंह, शुभम बडोनी सहित अ...

सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार

Image
देहरादून- उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज Mahindra कंपनी की ई- कार की चाबी मुख्य सचिव उत्पल कुमार ,राधिका झा और सचिव वित्त अमित नेगी को सौंपते हुए Mahindra कंपनी के अधिकारी यह ई- कार 1 महीने के ट्रायल पर रहेगी इस गाड़ी को शहर में चलाकर और साथ ही पहाड़ों में चला कर भी देखा जाएगा कि इसकी पर्फॉर्मेंस कितनी अच्छी है, ई-कार चाबी लेने के उपरांत  सचिव अमित नेगी ने सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली  ई - कार मैं बैठकर ट्रायल ली इसके बाद अगर गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा तो उत्तराखंड सरकार 20 गाड़ियां और खरीदी जाएगी,

संतोष गंगवार देश की जनता से माफी मांगें-आप

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी की एक प्रेस वार्ता राजपुर रोड स्थित प्रदेश जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की एकमात्र पार्टी है जो बच्चों और महिलाओं के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नेतृत्व में उत्तराखंड की महिलाएं अपनी आवाज़ को केंद्र तक पहुचाने में सक्षम रही और सरकार को अध्यादेश लाने पर मजबूर किया।पिछले दिनों देश मैं मासूम  बच्चों व महिलाओं के साथ हुई बर्बरता व सत्ता में बैठे बीजेपी के नेताओं द्वारा अपने ही लोगो को बचाने व बलात्कारियो का पक्ष लेने का प्रयास किया गया इन घटनाओं के विरोध में व बलात्कारियों को 6 माह  के भीतर फाँसी की सजा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जनता के बीच जाकर पोस्टर बैनर के माध्यम से जनता का समर्थन मांगा व जबरदस्त जन अभियान चलाया फलस्वरूप केंद्र की मोदी सरकार को झुक कर कानून में संशोधन करना पड़ा व 12 साल से छोटी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार  के आरोपियों को फाँसी की सजा पर् मुहर लगानी पड़ी ।  ...

केदार बाबा की उत्सव डोली 26 को प्रस्थान करेगी

Image
उखीमठ- 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की  पंचमुखी चल विग्रह डोली  के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान होने के कार्यक्रम के अंतर्गत  25 अप्रैल को पंचकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में भैरव पूजा  एवं 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे   उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा के लिए  प्रस्थान करेगी। प्रथम पड़ाव फाटा में विश्राम करेगी। 27 अप्रैल को उत्सव डोली फाटा से  गौरीकुंड को प्रस्थान करेगी।रात्रि विश्राम के पश्चात 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली  गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जायेंगे। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर का सोंदर्यीकरण,ऱंग रोगन, विद्युत, पेयजल, फर्स्ट एड, स्वागत कक्ष, प्रसाद- पूछताछ काउंटर, भंडारा स्थल को दुरस्त कर दिया जायेगा। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु...

प्रधानमंत्री मोदी का "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" बना एक जुमला

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी देहरादून द्वारा जम्मू के कठुवा में मासूम बच्ची के साथ हुयी गैंगरेप की बर्बर धटना, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधायक कुलदीप सेंगर द्रारा युवती के साथ दुष्कर्म करने की घटना, सूरत रेप कांड और देश में महिलाओं के प्रति निरंतर बढ़ती दुराचार की घटनाओं पर अपनी तीन सूत्रीय माँगों को लेकर तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी व्यापक जन-अभियान के तहत पहले दिन गाँधी पार्क व रिस्पना पुल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रदेशव्यापी जन-अभियान के अंतर्गत आम आदमी पार्टी द्वारा बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से आम जनता से अपनी माँगों के प्रति समर्थन लिया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल पिछले आठ दिनों से दिल्ली में समता स्थल पर नारी अस्मिता की लड़ाई लड़ने हेतु अामरण अनशन पर हैं।  उनकी केन्द सरकार से माँग है कि बलात्कार के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में की जाये और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में छह महीने में जाँच पूरी कर फाँसी की सजा दी जाये। आम आदमी पार्टी इसका समर्थन करती है। जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने देश में महि...

मोरारी बापू पहुँचे परमार्थ निकेतन

Image
ऋषिकेश- विश्व विख्यात श्रीराम कथा मर्मज्ञ सन्त  मोरारी बापू  परमार्थ निकेतन पहुँचे। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इन्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) के संस्थापक-अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की अगुवाई में आश्रम के सेवकों, आचार्यों तथा ऋषिकुमारों ने मोरारी बापू का दिव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और पूज्य मोरारी बापू  ने अध्यात्म, सामाजिक, समरसता, सद्भाव, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही स्वामी ने मोरारी बापू जी को किशनगंज, बिहार में सम्पन्न हुये एकता, समरसता और सद्भाव कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी समाज में एकता और समरसता बनायें रखने के लिये उनसे सहयोग की भी प्रार्थना की। गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर भी विशेष चर्चा हुई।मोरारी बापू ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों और परम तपस्वियों के क्षेत्र स्वर्गाश्रम से चलाए जा रहे क्रियाकलापों की सराहना की। हर दम क्रियाशील रहने वाले स्वामी के लिये मंगल कामना की। स्वामी ने उन्हे पुनः ऋष...

आई आई टी खड़गपुर में स्पिक मैके का छटवा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - किरण सेठ

Image
देहरादून : अपनी पत्रकार वार्ता में स्पिक मैके ने छटवे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की घोषणा  करते हुए जानकारी दी कि यह सम्मलेन स्पिक मैके , आई आई टी खड़गपुर एवं  बंगाल चैम्बर द्वारा किया जायेगा। इस बात की सूचना स्पिक मैके संस्थापक  पदमश्री किरण सेठ ने दी। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 3 जून से लेकर 9 जून तक आई आई टी खड़गपुर में आयोजित  किया जायेगा।  पदम्श्री किरण सेठ पेशे से आई आई टी दिल्ली के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं । किरण सेठ का कहना है की इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्देश्यीय  आज की युवा पीड़ी के मध्य क्लास्सिकल कला को बढ़ावा देना हैं। ताकि भारत की विभिन्न संस्कृति  की पहचान आज की युवा पीड़ी को हो सके। देश विदेश से लगभग 1500 प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान, सेक्रेट्री स्पिक मैके विद्या वासन ने बताया की एक सप्ताह के सम्मेलन में योग, भारतीय क्लासिकल संगीत, विरासत एवं प्राकर्तिक भ्रमण आदि का भी आयोजन किया जायेगा।इस कन्वेंशन का मकसद युवाओं को भारत की संस्कृतिए लोक.संगीत और योग जैसे चीजों से रू.ब.रू कराना है ,...

स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण

Image
ऋषिकेश- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी ने अश्विनी कुमार चौबे से स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उत्तराखण्ड़ के चार धाम पर्यटन के लिये उचित स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराना, युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों पर रोक थाम, स्वास्थ्य सेवाओं पर सार्वभौमिक पहुंच हो, पोषक तत्व की कमी से उत्पन्न कुपोषण की दर को घटाना तथा युवाओं को योग और ध्यान के लिये प्रेरित करना जिससे उनकी  चिंतन शैली को सकारात्मक दिशा मिल सके, हेतु कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा की। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’स्वास्थ्य सुखद जीवन का प्रथम सोपान है। स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु योग को आत्मसात करना नितांत आवश्यक है। वसुधैव कुटुम्बकम‘ को साकार करने के लिये योग एक साधन है...

पालीथीन से रस्सियां, टोकरियां, पर्स, चटाईयां,पायदान ......

Image
रुद्रप्रयाग: श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के रुद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह में केयर - टेकर मेहरबान सिंह बुटोला (उम्र 55) ग्राम -बस्टा, जखोली,जिला रुद्रप्रयाग  1982 से नौकरी के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हैं।उनके इस पुनीत कार्य में विश्राम गृह प्रबंधक किशन त्रिवेदी का उनको निरंतर सहयोग रहता है। विश्राम गृह की निष्प्रयोज्य सामग्री टूटी बाल्टियों, टब, मग, टंकियों,आदि में मिट्टी भर कर 50 से अधिक अौषधीय पौधे तैयार कर अभी तक सैकड़ों, हजारों लोगों को निशुल्क वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा चुके हैं, खराब हुई जैविक सामग्री से खाद तैयार की है तो राम बांस, निष्प्रयोज्य पालीथीन से रस्सियां, टोकरियां,कूड़ेदान, पर्स, चटाईयां,पायदान बनाये हैं। उनके लगाये पैड़ पौधों जड़ी- बूटियों की लहलहाती पौध से मंदिर समिति विश्राम गृह की शोभा कई गुना बढ़ गयी है। यहां की हवा तरोताजा हो गयी है फलस्वरुप रुद्रप्रयाग आने वाला एवं श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ जानेवाले आगंतुक, यात्री मंदिर समिति के रुद्रप्रयाग विश्राम गृह में रुकना चाहते है तथा बुटोला जी की नर्सरी को जरुर देखते हैं। और उनसे सीख...

बलात्कार के खिलाफ छात्रों का विरोध मार्च

Image
देहरादून-दून में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और युवाओं ने देश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार व देश में हो रहे मासूम बच्चियों पर बलात्कार व हत्या के खिलाफ छात्र सेकड़ो की संख्या में विरोध मार्च निकाला कर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करा तथा जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को इन घटनाओ के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया | ज्ञापन में निरंतर हो रही घटनाओं व केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलता पर चिंता व्यक्त की गई तथा अविलम्ब घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की गई |इससे पूर्व छात्र सेकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राये डी.ए.वी महावि

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की मुलाकात

Image
देहरादून -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन  में राज्यपाल डा के के पॉल से मुलाकात कर उन्हें तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।  राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि देशभर में अराजकता का माहौल व्याप्त है। कठुआ (जम्मू कश्मीर), हापुड़, एटा, गोंडा, उन्नाव (उत्तर प्रदेश), सिरसा (हरियाणा), शिवपुरी, दमोह (मध्य प्रदेश), सूरत (गुजरात) एवं डाकपत्थर (उत्तराखण्ड) सहित देशभर में महिलाओं के साथ घटी बलात्कार, हत्या एवं अन्य अत्याचारों की घटनाओं से महिलाओं में भय का वातावरण है। भाजपा शासन में महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूसू कर रही है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आपसे आग्रह करती है कि हमारी चिन्ता से केन्द्र व प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए प्रदेशभर में महिलाओं की उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये जाने चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार सत्तारूढ़ हुई है तब से राज्य सरकार के इशारे पर राजनैतिक बदले की भावना से वि...

गांव बसाओ उत्तराखंड बचाओ

Image
देहरादून -प्रेस को संबोधित करते हुए यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कराने में सरकार असफल रही है राज्य निर्वाचन आयोग को कोर्ट तक जाना पड़ गया । नगर  क्षेत्रों में निकायों के सीमा विस्तार में जनता का फायदा न देख कर अपना फ़ायदा देखा है। जनता अगर यूकेडी का साथ देती है तो राज्य की जनता राज्य में बसे सभी बस्तियों का नियमितीकरण करेगा तथा उसके बाद अवैध बस्ती नही बसने दिया जाएगा ।राज्य की जनता को पानी विजली मुफ्त मुहैया कराएगा। सरकार की  कुनीतियों के के खिलाफ यूकेडी नये नारे के साथ कि गाँव बसाओ राज्य बचाओ के तहत मई से गाँव गाँव जाएगा ।ऋषिकेश में दल द्वारा जो निर्णय लिए गए है उनको तुरंत लागू करके दल को आगे बढ़ाएगा।जिसमे सभी पदाधिकारीगण अमल करेंगे । प्रेस को बोलते हुए संरक्षक बी डी रतूड़ी ने कहा कि नगर निकायों के सीमा विस्तार में सरकार ने गावो की जमीनों को  भू माफियाओं को फायदा देने के लिए किया है ।सरकार उन्ही के इसरो पर काम कर रही है ।प्रेस वार्ता में  त्रिवेंद्र पंवार . बी डी रतूड़ी सुनील ध्यानी ,जे पी उपाध्याय, डी के पाल आनंद सिलमाना,देवेंद्र ...

पुलिस का मानवीय रूप

Image
ऊधम सिंह नगर-  उत्तराखंड पुलिस को मित्रता सुरक्षा और सेवा पुलिस ऐसे ही नही कहा जाता, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने कई मौकों पर कई लोगों की सहायता कर इस बात की तस्दीक भी की है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर के एस0एस0पी0 डॉ0 सदानन्द दाते अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के साथ ही अपने मानवीय कार्य के लिए हमेशा आगे रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस के स्लोगन मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिशाल पेश कर रहे हैं। मंगलवार की घटना है जब एस0एस0पी0 डॉ0 सदानन्द दाते थाना गदरपुर के निरीक्षण के लिए जा रहे थे, तो उन्होने देखा की जाफरपुर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति पूरण चन्द्र पाण्डे व उनकी पत्नी आशा पाण्डे निवासी छतरपुर थाना दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हैं तथा डेढ वर्ष का बालक कार्तिक सड़क पर रो रहा है। इस मंजर को देखते ही एसएसपी अपनी गाड़ी से उतरे व रोते हुए बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसे चुप कराते हुए, सड़क दुर्घटना में घायल दम्पति को अपने स्क्वाड की गाड़ी से माध्यम से तुरन्त उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

थाइलैण्ड एवं उत्तराखण्ड के खाद्य सम्भावनाओं पर गहन चर्चा

Image
बैंकाॅक/देहरादून - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  बैंकाॅक (थाईलैण्ड) में उत्तराखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश की सम्भावनाओं से सम्बंधित संगोष्ठी को संबोधित किया। इस संगोष्ठी में थाइलैण्ड एवं उत्तराखण्ड के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के प्रतिनिधियों के मध्य खाद्य प्रसंस्करण की सम्भावनाओं पर गहन चर्चा हुई।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में से एक है और विश्व के शीर्ष तीन निवेश स्थलों में शामिल है। भारत में ब्राण्डेड भोजन की बढ़ती मांग वाले 1.32 बिलियन उपभोक्ता हैं। यहाँ विश्व स्तरीय बन्दरगाहों की उपलब्धता के साथ ही खाद्य/रसद की आपूर्ति की बुनियादी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।   मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत दूसरा सबसे बडा कृषि योग्य क्षेत्र है, जिसमें 127 विविध कृषि जलवायु वाले क्षेत्र उपलब्ध हैं, जो हमें कई फसलों केला, आम, अमरूद, पपीता और भिण्डी में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करता हैं। भारत का चावल, गेहूं, मछली, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन में विश्व स्तर पर दूसर...

जोशीमठ में नृसिंह मंदिर जल कलश यात्रा

Image
जोशीमठ:श्री नृसिंह भगवान को नये मंदिर में  विराजमान किये जाने हेतु 16 अप्रैल से तीन दिवसीय  समारोह शुरु हुआ। प्रात:काल जोशीमठ से सैकड़ों  महिलायें जल-कलश यात्रा में विंष्णु प्रयाग पहुंची। जलकलश भर कर शहर में सेना के बेंड की धुनों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, तत्पश्चात शोभा यात्रा ऩव निर्मित मंदिर पहुंची वहां मंदिर के गर्भ गृह में जल कलश स्थापित हुए।इसी के साथ पंचाग पूजा संपन्न हुई।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में जल कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का स्वागत किया गया।    मंदिर समिति  के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओ ने प्रसाद गृहण किया। इस अवसर पर  देव पुजाई समिति के प्रतिनिधि,जोशीमठ के विभिन्न महिला समूह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, मंदिर अधिकारी मोहन सती, विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल राजेन्द्र चौहान,  डा. हरीश गौड़, संदीप कपरवाण, हनुमान प्रसाद डिमरी,   नगर पालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत  ब्लाक प्रमुख प...

पिता ने गला रेतकर बेटी की हत्या.....

Image
देहरादून- एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में निर्दयी बाप डेनियल विक्टर ने अपनी 7 साल की बेटी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया आरोपी और वारदात की हमराज उसकी दूसरी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस के अनुसार विक्टर अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ किराए के मकान में रहता है , 5 - 6 दिन से विक्टर डेनियल थामस की पहली पत्नी शिवानी घर से गायब है जो  3 बच्चे घर पर ही छोड़ कर चली गई थी तीनों बच्चे विक्टर डेनियल थॉमस व  दूसरी पत्नी माही डेनियल के पास घर पर ही रह रहे थे , विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हुई है कि विक्टर थॉमस व उसकी दूसरी पत्नी माही ने शिवानी की पुत्री कुमारी हेलिना उर्फ अब्बु उम्र करीब 7 वर्ष को गुस्से में हत्या कर शव कहीं छुपा दिया है उक्त प्राप्त सूचनाओं से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून को अवगत कराया गया जिस पर एस एस पी द्वारा क्षेत्राधिकारी डालनवाला  व  प्रभारी निरीक्षक रायपुर के पर्यवेक्षण में  तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर के नेतृत्व मे विक्टर थॉमस को हिरासत में ...

भारत की परम्परा कबीर, रैदास, दादू, पलटू की परम्परा

Image
देहरादून- नौजवान भारत सभा और राहुल फाउंडेशन द्वारा राहुल सांकृत्यायन के स्मृति दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर 'जन-मनीषी महाविद्रोही राहुल सांकृत्यायन की विरासत और आज के समय की चुनौतियाँ' विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित की गई,गोष्ठी का संचालन करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका कविता कृष्णपल्लवी ने कहा कि, आज के फासीवादी दौर में राहुल सांकृत्यायन को याद करने का अर्थ भारतीय भौतिकवादी परम्परा से आम जन को परिचित कराना है,राहुल का कृतित्व व व्यक्तित्व विराट है,राहुल ने अपने समय के किसानों -मजदूरों के आंदोलनों में शिरकत करने के साथ ही जनता की दिमागी गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए लगातार धार्मिक पाखंडो, रूढ़ियों के ख़िलाफ़ लिखा उनकी जीवन यात्रा उनके विचार की विकास यात्रा भी है| एक मठ के महंत से अपने जीवन की शुरुआत कर आर्यसमाजी से बौद्ध धर्म के अनुयायी होते हुए वैज्ञानिक समाजवाद की विचारधारा तक की यात्रा वही कर सकता है जो तार्किक और वैज्ञानिक हो, नौजवान भारत सभा के अपूर्व ने कहा कि, आज जिस तरह धार्मिक फासीवादी संगठन धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल करके जनता के बीच साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को बढावा दे...

यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के लिये धर्म आधारित दृष्टिकोण पर चर्चा

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन, संगठन (जीवा) की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती  को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा मानव अधिकार के परिपेक्ष्य में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के लिये धर्म आधारित दृष्टिकोण पर आधारित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्यूनीशिया, कोस्टारिका, केन्या, मोजाम्बिक, बोत्सवाना, अंगेला, जाम्बिया, स्वीडन, वियतनाम, सियरा लियोन, बांग्लादेश, थाईलैण्ड, उरग्वे, चिली आदि देशों के प्रतिनिधि, धर्म आधारित समुदायों के प्रतिनिधि एवं अन्तर्राष्ट्रीय योजनाबद्ध पितृत्व महासंघ आई पी पी  एफ के प्रतिनिधियों ने सहभाग किया।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में यान्त्रिक उपागम के इतर मानव अधिकारों के परिपेक्ष्य से सेक्सुअल एवं प्रजननपूर्ण स्वास्थ्य के लिये धर्म आधारित उपाय पर विशद चर्चा सम्पन्न हुई।जनसंख्या और विकास पर संयुक्त राष्ट्र संघ के 51 वें सत्र में अतिरिक्त कार्यक्रम सतत रूप से सुरक्षित नगरों, मानव गतिशीलता एवं अतंर्राष्ट्रीय प्रवासन पर भी चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेक्सुअल एवं प्रजननपूर्ण स्वास्थ्य के अधिकारों से युक्त प्रावधानों वाले एजेण्डा ...

दो मई को खुलेगे तुंगनाथ मंदिर के कपाट

Image
रुद्रप्रयाग-  श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर के कपाट आज  बैशाखी 14 अप्रैल प्रात: 8 बजे यात्राकाल के लिए खुल गये ।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रमानुसार  गोरामाई की उत्सव डोली आज ब्रह्ममुहुर्त में शीतकालीन प्रवास गौरीगांव से समारोह पूर्वक गौरामाई मंदिर पहुंची,विधि- विधान, पूजा अर्चना के पश्चात आज प्रात: 8 बजे  गौरामाई मंदिर के कपाट खोल दिये गये। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधक कैेलाश बगवाड़ी ,  प्रधान राकेश गोस्वामी,सहित  कर्मचारी, स्थानीय हक हकूक धारी, श्रद्धालु मौजूद रहे। 21 मई दिन में 11.30 बजे खुलेंगे भगवान मध्यमहेश्वर जी के कपाट। 2 मई दिन में 10.30 बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट। उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित समारोह में मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण हुआ जबकि मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की  तिथि घोषित हुई। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी....

श्री नृसिंह आरती का गंगा आरती की तर्ज पर

Image
जोशीमठ(चमोली):  जीर्णोद्धार के पश्चात नृसिंह मंदिर जोशीमठ, नये कलेवर में बनकर तैयार है, 18 अप्रैल को मंदिर का लोकार्पण  होना है,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर को भब्य रुप से सजाया जा रहा है।भब्य रूप से सजाया जा गया मंदिर, नव निर्मित पूजा काउंटर,मंदिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी, वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्र मंदिर परिसर में तैयारिया करते हुये।दूसरी ओर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी.डी. सिंह ने  बदरीनाथ पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया, जोशीमठ पहुंच कर श्री नृसिंह मंदिर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वेदवेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा 19 अप्रैल से प्रतिदिन  गंगा  आरती की तर्ज पर नृसिंह आरती का नृसिंह मंदिर जोशीमठ मेंआयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वास्तिवाचन ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास  किया गया ।इस अवसर पर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, मंदिर अधिकारी मोहन सती, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,...

डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर.....

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन-स्मरण किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर एक महान युगपुरूष, युगप्रवर्तक, भविष्यदृष्टा और विचारक थे. भारतीय राजनीतिकता व सामाजिकता में उनकी भूमिका और उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में देश में भगवाकरण की प्रक्रिया चल पड़ी है और इसी भगवाकरण के केंद्र में दलित उत्पीड़न है। आरएसएस मूलरूप से दलित और महिला विरोधी है उसके मूल सिद्धांत में ही मनुवादी प्रवृतियां हैं और ब्राह्मणवादी समाज की वकालत करता है यही कारण है कि आरएसएस के अभी तक के सारे प्रमुख ब्राह्मण ही रहे हैं।सिन्हा ने का कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न अधिक हुआ है। ऊना, गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार में अभी तक दलितों को इ...

दून को मिला पहला हाइड्रोलिक एरियल प्लेटफार्म

Image
देहरादून-वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे । उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राश्ट्र की अग्नि शमन सेवायें ‘‘ अग्नि शमन सेवा दिवस ‘‘ मनाती हैं । साथ ही इनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई थी। अग्निशमन कर्मियों द्वारा भवन से घायल व्यक्ति को उतारने का प्रदर्शन भी किया गया। जिसको उपस्थित जनता द्वारा सराहा गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान  निवेदिता कुकरेती कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  ने फायर स्टेशन देहारा...

फायर विभाग को मिला हाइड्रोलिक सिस्टम वाहन

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा क्रय किये गये इस उपकरण में 30 मीटर तक ऊॅचाई की एक सीढी है, जो कि हाइड्रोलिक तकनीक पर कार्य करती है। इसकी प्रभावी ऊॅचाई 32.8 मीटर है, जो इतनी ऊॅचाई के भवनों तक आसानी से अग्नि शमन कार्य कर सकता है या राहत व बचाव कार्य कर सकता है। लगभग 25 टन भार का यह वाहन धरातल से 06 मीटर गहराई मे भी कार्य कर सकता है। इसका प्लेटफार्म केज 400 क्रिग्रा0 भार सहन कर सकता है अर्थात यह 05 वयस्क व्यक्तियों को 32 मीटर की ऊॅचाई तक ले जाने में सक्षम है। साथ ही 32 मीटर ऊॅचाई पर व्यक्ति सुरक्षित रहे, इसके लिए भी इसमें प्राविधान किये गये हैं।यह वाहन पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत साफ्टवेयर पर आधारित है एवं इसमें सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया गया है। हाइड्रोलिक सिस्टम वाहन के इंजन से शक्ति प्राप्त करता है एवं वाहन के बूम को 90 सेकेण्ड में पूर्णतः खोल सकता है। यदि स्थान की कमी के कारण वाहन के आउटट्रिगर पूर्णतः नहीं खुल पाते है, तो वाहन में लगा कम्प्यूटर सिस्टम वाहन की बढ सकने वाली अधिकतम ऊॅचाई को दर्शाता है। वाहन के आउटट्रिगर चालक के अनुसार कार्य करते हैं। वाहन चालक को वाहन का तिरछापन को...