बाबा के भरोसे तीर्थयात्री
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में कपाटोत्सव पर हजारों श्रद्धालु बने इस पल के साक्षी 2013 आपदा के बाद पहली बार पहुचे हजारों श्रद्धालु विश्व प्रशिद्ध भगवान केदार नाथ के कपाट बिधिवत मँत्रोचारणो के साथ 6 बजकर पंद्रह मिनट पर आम श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खुल गए है।राज्यपाल के के पाल बिधान सभा अध्यक्ष प्रेमअग्रवाल ,सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ विधायक केदारनाथ मनोज रावत सहित हजारों की संख्या में कपाटोत्सव पर देश विदेश से आये श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। पिछली सरकार ने आपदा के बाद चार धाम यात्रा में एक नई व्यवस्था लागू की थी जिसमें हर यात्री का बायोमेट्रिक वह स्वस्थ परीक्षण का प्रमाण पत्र के साथ वह अपनी यात्रा करेगा तथा सभी यात्रा मार्गो में पुलिस द्वारा उन सभी यात्रियों के बायोमेट्रिक और स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों को चेक करके ही आगे के लिए रवाना करेंगे लेकिन वर्तमान सरकार ने बायोमेट्रिक व्यवस्था तो रखी रखी मगर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था को खत्म कर दिया जिसके कारण अस्वस्थ आदमी भी केदारनाथ की 22 किलोमीटर लम्बी व कठिन चढ़ाई से यात्रा करता है। और कई बार ब्लड प्रेशर हाई या लो हो जाने ...