दो मई को खुलेगे तुंगनाथ मंदिर के कपाट
रुद्रप्रयाग- श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर के कपाट आज बैशाखी 14 अप्रैल प्रात: 8 बजे यात्राकाल के लिए खुल गये ।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रमानुसार गोरामाई की उत्सव डोली आज ब्रह्ममुहुर्त में शीतकालीन प्रवास गौरीगांव से समारोह पूर्वक गौरामाई मंदिर पहुंची,विधि- विधान, पूजा अर्चना के पश्चात आज प्रात: 8 बजे गौरामाई मंदिर के कपाट खोल दिये गये। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधक कैेलाश बगवाड़ी , प्रधान राकेश गोस्वामी,सहित कर्मचारी, स्थानीय हक हकूक धारी, श्रद्धालु मौजूद रहे। 21 मई दिन में 11.30 बजे खुलेंगे भगवान मध्यमहेश्वर जी के कपाट। 2 मई दिन में 10.30 बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट। उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित समारोह में मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण हुआ जबकि मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तुंगनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने पंचकेदारों में शुमार दोनों मंदिरों के तिथि घोषित होने पर प्रसन्नता ब्यक्त की है।
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कपाट खुलने की तिथि घोषणा हेतु आयोजित कार्यक्रम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सद्स्य श्रीनिवास पोस्ती, शिव सिंह रावत, मंदिर समिति के कार्याधिकारी
एन.पी जमलोकी, वरिष्ठ लेखाकार रमेश चंद्र तिवारी प्रशासनिक अधिकारी,राजकुमार नौटियाल,बचन सिंह रावत, मंदिर सुपरवाइजर युद्धबीर पुष्पवान , हर्षमणि जमलोकी,मुख्य पुजारी राजशेखर लिंग, शिवशंकर लिंग वेदपाठी यशोधरानंद मैठाणी,विश्वमोहन जमलोकी, राजन सेमवाल मृत्युंजय हीरेमठ,लक्ष्मी भट्ट,लक्ष्मण नेगी
आदि मोजूद रहे। मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर विजय भारत मेठाणी, रामप्रसाद मैठाणी (म ठापति) , भगवती प्रसाद मैठाणी, प्रकाश पुरोहित (प्रवन्धक) दिलवर नेगी , जीत पाल भण्डारी मुख्य थे.तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी कपाट O2 मई को खुलेंगें , दि०30-04-2018 मक्कू से प्रस्थान , भूतनाथ मन्दिर मक्कू में प्रवास , वि०01-05-2018 को चोप ता प्रवास , दि०02 मई को मिथुन लग्न समय 1030 वजे तुंगनाथ जी के कपाट खुल जायेगें
21 मई 2018 को सिंह लग्न में प्रातः 11:30 बजे खुलेंगे श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट.कपाट खुलने का दिन आज बैशाखी के पावन पर्व पर श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दस्तूरदार आचार्यों, पुजारियों की उपस्थिति में
निश्चित हुआ।भगवान की उत्सव डोली 18 मई को श्री ओम्कारेश्वर मंदिर गर्भगृह से बाहर आकर सभामंडप में रहेंगे।
19 मई को ऊखीमठ से रांसी गांव।20 मई को रांसी से गोंडार गांव।21 मई गोंडार गांव से प्रातः प्रस्थान कर मदमहेश्वर पहुचेंगी तथा इसी दिन प्रातः 11:30 बजे श्री मंदमहेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्राकाल 2018 हेतु खोले जाएंगे।
*इस वर्ष श्री मदमहेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग हैं।
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कपाट खुलने की तिथि घोषणा हेतु आयोजित कार्यक्रम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सद्स्य श्रीनिवास पोस्ती, शिव सिंह रावत, मंदिर समिति के कार्याधिकारी
एन.पी जमलोकी, वरिष्ठ लेखाकार रमेश चंद्र तिवारी प्रशासनिक अधिकारी,राजकुमार नौटियाल,बचन सिंह रावत, मंदिर सुपरवाइजर युद्धबीर पुष्पवान , हर्षमणि जमलोकी,मुख्य पुजारी राजशेखर लिंग, शिवशंकर लिंग वेदपाठी यशोधरानंद मैठाणी,विश्वमोहन जमलोकी, राजन सेमवाल मृत्युंजय हीरेमठ,लक्ष्मी भट्ट,लक्ष्मण नेगी
आदि मोजूद रहे। मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर विजय भारत मेठाणी, रामप्रसाद मैठाणी (म ठापति) , भगवती प्रसाद मैठाणी, प्रकाश पुरोहित (प्रवन्धक) दिलवर नेगी , जीत पाल भण्डारी मुख्य थे.तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी कपाट O2 मई को खुलेंगें , दि०30-04-2018 मक्कू से प्रस्थान , भूतनाथ मन्दिर मक्कू में प्रवास , वि०01-05-2018 को चोप ता प्रवास , दि०02 मई को मिथुन लग्न समय 1030 वजे तुंगनाथ जी के कपाट खुल जायेगें
21 मई 2018 को सिंह लग्न में प्रातः 11:30 बजे खुलेंगे श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट.कपाट खुलने का दिन आज बैशाखी के पावन पर्व पर श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दस्तूरदार आचार्यों, पुजारियों की उपस्थिति में
निश्चित हुआ।भगवान की उत्सव डोली 18 मई को श्री ओम्कारेश्वर मंदिर गर्भगृह से बाहर आकर सभामंडप में रहेंगे।
19 मई को ऊखीमठ से रांसी गांव।20 मई को रांसी से गोंडार गांव।21 मई गोंडार गांव से प्रातः प्रस्थान कर मदमहेश्वर पहुचेंगी तथा इसी दिन प्रातः 11:30 बजे श्री मंदमहेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्राकाल 2018 हेतु खोले जाएंगे।
*इस वर्ष श्री मदमहेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग हैं।
Comments
Post a Comment