डम्फर पलट ने से आदमी की मौत
देहरादून- सुबह के समय कंट्रोल रूम से थाना सहसपुर को सूचना मिली की आसन पुल के पास एक डम्फर के पलट जाने से उसके नीचे एक आदमी दब गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मावाला मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुचे। मौके पर एक डम्फर 10 चक्का UKO7CA-5399 आसन्न पुल के पास बैंड पर बाँयी तरफ पलटा हुआ है और एक आदमी डम्फर की बॉडी व रेत में दबा हुआ है।
डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जेसीबी मंगवा कर पुलिस द्वारा जनता के लोगो की मदद से उस व्यक्ति को निकाला गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतपुर नरेन्द्र सैनी ने घायल व्यक्ति की पहचान विनोद सैनी उम्र 54 वर्ष पुत्र कबूल सैनी निवासी प्रतीतपुर थाना सहसपुर देहरादून के रूप में की। घायल विनोद सैनी को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी विकासनगर भेजा गया। जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। शव के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जेसीबी मंगवा कर पुलिस द्वारा जनता के लोगो की मदद से उस व्यक्ति को निकाला गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतपुर नरेन्द्र सैनी ने घायल व्यक्ति की पहचान विनोद सैनी उम्र 54 वर्ष पुत्र कबूल सैनी निवासी प्रतीतपुर थाना सहसपुर देहरादून के रूप में की। घायल विनोद सैनी को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी विकासनगर भेजा गया। जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। शव के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment