झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान
नई टिहरी-टिहरी झील में देर शाम भयानक लहरे चलने से झील में खड़ी वोटों को काफी हुआ नुकसान । वही टिहरी झील विकास प्राधिकरण में कर्मचारीयों की कमी भी बताया जा रहा है कारण।सरकार के प्रतिनिधियों के कर्मचारीयों के छटनी के बढते दबाव व नये कर्मचारीयों के तैनाती न होने के कारण टिहरी झील में लगातार फैल रही अवस्था का मात्र यह एक नमुना है I दिन में पर्यटकों के साथ कुछ वोट मालिकों द्वारा जबरन पकड़ धकड़ कर बिना रोस्टर के घुमाने का
मामला लगातार बढ़ने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुसरा टाडा के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही कुछ वोट मालिक तो पैसा वाटोर रहे है कुछ वोट मालिक बैंक के किस्त व टाडा का राजस्व भरने में अस्मर्थ है साथ ही जिसके कारण जिला प्रशासन वोट स्थल में आवश्यक सामान नही आ पा रहे है। सरकार की अनदेखी व जिला प्रशासन द्वारा वोट क्षेत्र में लगाम न लगाने के कारण इस तरहां की घटना लगातार बढ़ने लगी है।
मामला लगातार बढ़ने से पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुसरा टाडा के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही कुछ वोट मालिक तो पैसा वाटोर रहे है कुछ वोट मालिक बैंक के किस्त व टाडा का राजस्व भरने में अस्मर्थ है साथ ही जिसके कारण जिला प्रशासन वोट स्थल में आवश्यक सामान नही आ पा रहे है। सरकार की अनदेखी व जिला प्रशासन द्वारा वोट क्षेत्र में लगाम न लगाने के कारण इस तरहां की घटना लगातार बढ़ने लगी है।
Comments
Post a Comment