हमें वनों को बचाना जरूरी-उपराष्ट्रपति

देहरादून-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि जो राज्य वनों के संरक्षण और संवर्धन में अच्छा काम कर रहे है उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए , उन्हें इन्सेंटिव दिया जाना चाहिए। वनों को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को , पंचायतों तथा स्थानीय निकायों को इन्सेंटिव दिया जाय , उनको ऑपरेशनल राइट्स दिए जाएँ। इससे राज्यों को , लोगों को ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें वनों को बचाना जरूरी है । प्रशिक्षु अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा की हर राष्ट्रीय कारक्रम को जनांदोलन का रूप देना जरूरी है । समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान पहले होना चाहिए। फ़ॉरेस्ट का अर्थ है फ़ॉर फ़्रम रेस्ट , लोगों के साथ जुड़कर जनसेवा करे । सतत वैज्ञानिक उपायों से एकीकृत ईकोसिस्टम को बनाए रखना और उसको मज़बूत बनाना जरूरी है। वन सेवा एक चुनौती पूर्ण कार्य है । वन सम्पदा को बचाने में कई फ़ॉरेस्ट अधिकारियों ने प्राणो का बलिदान तक दिया है । वनअधिकारियों को वनों में निवास करने वाले आदिवासी समुदायों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें सहायता दे , प्रशिक्षित करें और उनके सर्वांगीं विकास में सहायक हों। मैन ऐनिमल कान्फ़्लिक्ट ( मानव वन्य जीव संघर्ष ) के निवारण के लिए भी ठोस उपाय किए जाएँ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार