सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार

देहरादून- उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज Mahindra कंपनी की ई- कार की चाबी मुख्य सचिव उत्पल कुमार ,राधिका झा और सचिव वित्त अमित नेगी को सौंपते हुए Mahindra कंपनी के अधिकारी
यह ई- कार 1 महीने के ट्रायल पर रहेगी इस गाड़ी को शहर में चलाकर और साथ ही पहाड़ों में चला कर भी देखा जाएगा कि इसकी पर्फॉर्मेंस कितनी अच्छी है, ई-कार चाबी लेने के उपरांत  सचिव अमित नेगी ने सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली  ई - कार मैं बैठकर ट्रायल ली इसके बाद अगर गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा तो उत्तराखंड सरकार 20 गाड़ियां और खरीदी जाएगी,

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया