सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार
देहरादून- उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज Mahindra कंपनी की ई- कार की चाबी मुख्य सचिव उत्पल कुमार ,राधिका झा और सचिव वित्त अमित नेगी को सौंपते हुए Mahindra कंपनी के अधिकारी
यह ई- कार 1 महीने के ट्रायल पर रहेगी इस गाड़ी को शहर में चलाकर और साथ ही पहाड़ों में चला कर भी देखा जाएगा कि इसकी पर्फॉर्मेंस कितनी अच्छी है, ई-कार चाबी लेने के उपरांत सचिव अमित नेगी ने सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार मैं बैठकर ट्रायल ली इसके बाद अगर गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा तो उत्तराखंड सरकार 20 गाड़ियां और खरीदी जाएगी,
यह ई- कार 1 महीने के ट्रायल पर रहेगी इस गाड़ी को शहर में चलाकर और साथ ही पहाड़ों में चला कर भी देखा जाएगा कि इसकी पर्फॉर्मेंस कितनी अच्छी है, ई-कार चाबी लेने के उपरांत सचिव अमित नेगी ने सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार मैं बैठकर ट्रायल ली इसके बाद अगर गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा तो उत्तराखंड सरकार 20 गाड़ियां और खरीदी जाएगी,
Comments
Post a Comment