जोशीमठ में नृसिंह मंदिर जल कलश यात्रा

जोशीमठ:श्री नृसिंह भगवान को नये मंदिर में  विराजमान किये जाने हेतु 16 अप्रैल से तीन दिवसीय  समारोह शुरु हुआ। प्रात:काल जोशीमठ से सैकड़ों  महिलायें जल-कलश यात्रा में विंष्णु प्रयाग पहुंची। जलकलश भर कर शहर में सेना के बेंड की धुनों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, तत्पश्चात शोभा यात्रा ऩव निर्मित मंदिर पहुंची वहां मंदिर के गर्भ गृह में जल कलश स्थापित हुए।इसी के साथ पंचाग पूजा संपन्न हुई।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में जल कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का स्वागत किया गया।    मंदिर समिति  के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओ ने प्रसाद गृहण किया।
इस अवसर पर  देव पुजाई समिति के प्रतिनिधि,जोशीमठ के विभिन्न महिला समूह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, मंदिर अधिकारी मोहन सती, विधि अधिकारी शिशुपाल बर्त्वाल राजेन्द्र चौहान,  डा. हरीश गौड़, संदीप कपरवाण, हनुमान प्रसाद डिमरी,   नगर पालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत  ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत ,पूर्व अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,मंदिर समिति के पूर्व सदस्य हरीश डिमरी,आशीष ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे। कल हवन एवं शुद्धिकरण का कार्यक्रम है। 18 अप्रैल को भगवान नृसिंह नये मंदिर में सुशोभित हो जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार