पिता ने गला रेतकर बेटी की हत्या.....
देहरादून- एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में निर्दयी बाप डेनियल विक्टर ने अपनी 7 साल की बेटी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया आरोपी और वारदात की हमराज उसकी दूसरी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस के अनुसार विक्टर अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ किराए के मकान में रहता है , 5 - 6 दिन से विक्टर डेनियल थामस की पहली पत्नी शिवानी घर से गायब है जो
3 बच्चे घर पर ही छोड़ कर चली गई थी तीनों बच्चे विक्टर डेनियल थॉमस व दूसरी पत्नी माही डेनियल के पास घर पर ही रह रहे थे , विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हुई है कि विक्टर थॉमस व उसकी दूसरी पत्नी माही ने शिवानी की पुत्री कुमारी हेलिना उर्फ अब्बु उम्र करीब 7 वर्ष को गुस्से में हत्या कर शव कहीं छुपा दिया है उक्त प्राप्त सूचनाओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराया गया जिस पर एस एस पी द्वारा क्षेत्राधिकारी डालनवाला व प्रभारी निरीक्षक रायपुर के पर्यवेक्षण में तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर के नेतृत्व मे विक्टर थॉमस को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लाया गया। विक्टर डेनियल थॉमस ने पूछताछ पर अपनी पुत्री हेलिना डेनियल उम्र 7 वर्ष की हत्या कर शव तरला आमवाला
तपोवन रोड पर छुपाना बताया। विक्टर डेनियल थॉमस की निशानदेही पर हेलिना डेनियल का शव बताए हुए स्थान से बरामद किया गया ।तथा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमाटर्म की कार्यवाही हेतु भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर द्वारा की जा रही है।
3 बच्चे घर पर ही छोड़ कर चली गई थी तीनों बच्चे विक्टर डेनियल थॉमस व दूसरी पत्नी माही डेनियल के पास घर पर ही रह रहे थे , विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी हुई है कि विक्टर थॉमस व उसकी दूसरी पत्नी माही ने शिवानी की पुत्री कुमारी हेलिना उर्फ अब्बु उम्र करीब 7 वर्ष को गुस्से में हत्या कर शव कहीं छुपा दिया है उक्त प्राप्त सूचनाओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अवगत कराया गया जिस पर एस एस पी द्वारा क्षेत्राधिकारी डालनवाला व प्रभारी निरीक्षक रायपुर के पर्यवेक्षण में तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर के नेतृत्व मे विक्टर थॉमस को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लाया गया। विक्टर डेनियल थॉमस ने पूछताछ पर अपनी पुत्री हेलिना डेनियल उम्र 7 वर्ष की हत्या कर शव तरला आमवाला
तपोवन रोड पर छुपाना बताया। विक्टर डेनियल थॉमस की निशानदेही पर हेलिना डेनियल का शव बताए हुए स्थान से बरामद किया गया ।तथा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमाटर्म की कार्यवाही हेतु भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर द्वारा की जा रही है।
Comments
Post a Comment