पुलिस का मानवीय रूप

ऊधम सिंह नगर-  उत्तराखंड पुलिस को मित्रता सुरक्षा और सेवा पुलिस ऐसे ही नही कहा जाता, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने कई मौकों पर कई लोगों की सहायता कर इस बात की तस्दीक भी की है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर के एस0एस0पी0 डॉ0 सदानन्द दाते अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के साथ ही अपने मानवीय कार्य के लिए हमेशा आगे रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस के स्लोगन मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के साथ-साथ मानवता, सहयोग एवं समर्पण की मिशाल पेश कर रहे हैं।
मंगलवार की घटना है जब एस0एस0पी0 डॉ0 सदानन्द दाते थाना गदरपुर के निरीक्षण के लिए जा रहे थे, तो उन्होने देखा की जाफरपुर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति पूरण चन्द्र पाण्डे व उनकी पत्नी आशा पाण्डे निवासी छतरपुर थाना दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हैं तथा डेढ वर्ष का बालक कार्तिक सड़क पर रो रहा है। इस मंजर को देखते ही एसएसपी अपनी गाड़ी से उतरे व रोते हुए बच्चे को अपनी गोद में उठाकर उसे चुप कराते हुए, सड़क दुर्घटना में घायल दम्पति को अपने स्क्वाड की गाड़ी से माध्यम से तुरन्त उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार