गरुड़चट्टी मार्ग पर कानपुर का श्रद्धालु गिरने से घायल हुआ
रुद्रप्रयाग – पुलिस चौकी लिनचोली एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु के पैर में चोट लगने पर घायल अवस्था में है, जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के मुख्य आरक्षी जितेंद्र नेगी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घायल श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के उपरांत सोनप्रयाग की ओर जा रहा था व लिनचोली से कुछ किलोमीटर पहले ही शॉर्टकट मार्ग पर चलते समय अनियन्त्रित होकर गिरने से चोटिल हो गया।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कानपुर, उत्तरप्रेदश के हर्ष गुप्ता उम्र 31 वर्षीय श्रद्धालु को रेस्क्यू कर लिनचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments
Post a Comment