शराब पीकर हुड़दंग करते इंस्टीट्यूट के दो छात्रों सहित 04 को
प्रेमनगर – प्रेमनगर पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करते हुए स्थानीय इंस्टीट्यूट के 02 छात्रो सहित 04 को किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अलग अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर हुडदंग करते हुए
04 युवकों को अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधि0 एवं मो0वा0 अधि0 के तहत गिरफ्तार किया गया है । युवकों द्वारा पूछताछ में बताया कि 02 छात्र स्थनीय इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत हैं व 02 युवक प्राईवेट नौकरी करते हैं तथा दोनों वाहनों को मो0वा0 अधि0 के अन्तर्गत सीज किया गया है । हुडदंग करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों/ वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। आयुष जोशी पुत्र मोहन चन्द जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी खत्री पी0जी0 प्रेमनगर मूल पता तल्ला गोरखपुर कालाढूंगी रोड थाना हीरा जनपद हल्द्वानी,आदित्य शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष लक्ष्मणपुर डाक पत्थर रोड, विकासनगर, धाराअन्तर्गत धारा 81 पु0अधि।आय़ुष आनन्द पुत्र अविनाश आनन्द उम्र 20 वर्ष निवासी खत्री पी0जी0 प्रेमनगर मूल पता सर्वोदय नगर बेगुसराय बिहार ,अभिषेक शर्मा पुत्र हुकुम चन्द शर्मा उम्र 24 वर्ष हर्बटपुर वार्ड न0-4, आसनबाग विकासनगर देहरादून अन्तर्गत धारा 81 पु0एक्ट में पकड़े।
Comments
Post a Comment