नदी किनारे नहाते हुए महाराष्ट्र के यात्री का फिसला पैर नदी में बहा

 उत्तरकाशी - थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि यमुनोत्री मार्ग पर बड़कोट से लगभग 10 किमी आगे किसाला पुल के पास एक व्यक्ति यमुना नदी में बह गया है जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।


सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित क्षेत्रों में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। एस डी आर एफ टीम ने नदी में सर्चिंग के दौरान लगभग 02 किलोमीटर आगे भाव साहेब श्याम राव 42 वर्ष, निवासी ग्राम धौंदल जिला ऑरेंगाबाद, महाराष्ट्र के शव को नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ ढूंढ लिया गया।

एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति के दोस्तों द्वारा बताया गया कि वह सब साथ में महाराष्ट्र से यमुनोत्री मन्दिर दर्शन के लिए आए हुए थे।वापसी के दौरान नदी किनारे नहाते हुए अचानक इसका पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर यमुना नदी में बह गया।


  


 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार