मलबे में दबा कैम्प दो शव बरामद तीन की तलाश

 पौड़ी-  एक स्थानीय कॉलर ने सूचना दी की ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प उसकी चपेट में आ गया है, कैम्प से चीखपुकार की आवाजें आ रही है, जहाँ शायद कुछ लोग दब गए है।सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही एस डी आर एफ  टीम भी रेस्क्यू को घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


रेस्क्यू टीमों को मूसलाधार वर्षा व जगह-जगह मलबे से मार्ग बाधित होने के कारण घटनास्थल तक पहुचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया गया कि इस कैम्प में लगभग छः लोग रुके हुए थे, जिनमे से एक 10 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। अन्य 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है।यह सभी लोग कुरुक्षेत्र हरियाणा के निवासी बताये जा रहे है। 

डॉ0 आशीष कुमार चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी व श्वेता चौबे, एस0एस0पी पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस बल व एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर लापता लोगों की गहन सर्चिंग जारी है। एस0एस0पी पौड़ी ने प्रभावी सर्चिंग को एस डी आर एफ मुख्यालय से एक अन्य टीम की मांग पर एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम , एडवांस सर्चिंग उपकरणों( थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


कल एस डी आर एफ ने मौके से मलबे में दबा एक शव बरामद किया गया था। आज पुनः एडवांस सर्चिंग उपकरणों (थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ  घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए एस डी आर एफ टीम ने एक शव और बरामद कर लिया गया है। एस डी आर एफ का सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार