हेलंग में मकान पर गिरा मलबा एक की मौत तीन घायल

चमोली- मंगलवार  की देर रात कोतवाली जोशीमठ ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है।इस सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ की इस मकान में चार लोग दबे हुए है, मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।एस डी आर एफ ने कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कंक्रीट की छतों को काटकर तीन लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जबकि एक अन्य की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसका शव मलबे में से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार