6 लाख रुपए के ए सी में लगने वाले ताँबे के तार सहित पकड़ा

  देहरादून –  सुधीर कुमार शर्मा पुत्र मल्हेश कुमार शर्मा निवासी वांयाखाला निकट राजा रोड सेलाकुई देहरादून अम्बर फैक्ट्री ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है  24/25 अगस्त को  अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया तो स्टोर से A.C में लगने वाली तांबे की  तार के 04 बड़े बंडल कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया


तो निरीक्षण में कम्पनी पिछली खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी कर ले गए जिस पर थाना सेलाकुई मेंअभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रतन सिंह के सुपुर्द की गयी । 

     गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने एंव जाने वाले आसपास के  संवेदनशील स्थानो  पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर लगायें मैनुअल पुलिसिंग की गई तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे मौ0मोबीन 28 वर्ष और मौ0इमरान 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सेलाकुई से चोरी किये गये A.C में लगने वाले 156kg 600gram ताबें की तार बरामद किया ।

पूछताछ मे अभियुक्त मौ0मोबिन व मौ0 इमरान द्वारा बताया गया कि वह फैक्ट्रियो मे दैनिक मजदूरी करते है तथा फैक्ट्रियो मे मजदूरी कर फैक्ट्रियो के पीछे आने –जाने वाले रास्तो की जानकारी करते है तथा फैक्ट्री के गोदामो के बारे मे जानकारी कर रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर लेते है तथा तांबा आदि चोरी कर कबाड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं अभि0 मौ0इमरान घटना का सूत्रधार है जिसके द्वारा पूर्व में अपने 5अन्य साथियों के साथ मिलकर अंबर फैक्ट्री सेलाकुई से लाखों रुपयों का कापर का सामान चोरी किया गया था। अभियुक्त ने आपस मे मिलकर फैक्ट्री मे चोरी किये माल को जिसे इनके द्वारा रात में चोरी किया गया था उसको घटना करने के बाद सारना नदी में गड्ढे में रख कर छुपा दिया था। मौका पाकर चोरी किये गये तांबे के तारों के बंडलों को बेचने के लिए कबाड़ी के पास ले जाते उससे पहले पुलिस ने दोनों शातिर को चोरी के माल के साथ पकड़ा लिया।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार