लांघा के जाखन गांव में हुआ भू- धंसाव छ: मकान ध्वस्त
देहरादून – पुलिस चौकी डाकपत्थर ने एस डी आर एफ को सूचित किया की लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यक्ता है। इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में एस डी आर एफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने देखा की गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे।जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। एस डी आर एफ टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।
Comments
Post a Comment