अपने नशे के लिए करते थे दो पहिया वाहन चोरी

देहरादून – पीड़ित लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक नेगी नि0 राघव विहार फेस 01 प्रेमनगर देहरादून ने अपनी स्कूटी अपने घर पर खड़ी करने व अज्ञात चोर ने स्कूटी चोरी करने के संबंध में दी गई जिसके आधार पर प्रेमनगर में मु0अ0सं0 174/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई।


दूसरा मामला मनदीप सिंघ पुत्र अमर सिंह नि0 नौगांव माण्डूवाला थाना प्रेमनगर देहरादून की लिखित तहरीर दी कि मैने अपनी मो0सा0 अपने दोस्त के घर के बाहर माण्डूवाला में खड़ी  की थी जिसको अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर लिया गया  जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 175/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, तथा विवेचना प्रारम्भ की गई । 

थाना क्षेत्र में हुयी वाहन चोरी की घटनाओ पर थाना प्रेमनगर पर अलग- अलग टीमो का गठन किया गया गठित टीमों ने अलग –अलग घटनास्थलो पर लगे CCTV फुटेजो को देखा तथा स्थानीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से टीम को कई लाभप्रद सूचनाये प्राप्त हुय़ी जिनके आधार पर पुलिस थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मु0अ0स0 174/23 धारा 379 भादवि  में चोरी हुई स्कूटी प्लेजर सफेद रंग के साथ प्रातः रोहित रावत उर्फ आयुष उर्फ डेनी नि0 शान्ति कुंज श्यामपुर थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष  को ठाकुर पुर रोड़ प्रेमनगर से तथा  मु0अ0सं0 175/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मो0सा0 सं0 UK16D.8590  पर ढाकोवाली जाने वाले रोड़ पुलिया के पास थाना प्रेमनगर देहरादून से अभि0 संदीप भेनवाल पुत्र बीरमपाल नि0 हाल शक्ति विहार सुद्धोवाला थाना प्रेमनगर देहरादून 19 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। 

  



Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत