रतूड़ा के पास यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी सात घायल

 रुद्रप्रयाग -   एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रतूड़ा के समीप मार्ग पर यात्रियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की अवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ए एस आई मुकेश रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त UK11PA0152 गाड़ी में सवार सात घायलों में मुकेश पुत्र वीरेंद्र,निवासी डुंगरी, थराली, चमोली, चंदा पत्नी मुकेश निवासी डुंगरी थराली चमोली, मोनिका पुत्री स्वर्गीय फकीरा उम्र 27 वर्ष कर्णप्रयाग,पीताम्बर पुत्र सुरेश सिंह निवासी थराली चमोली, नीता देवी पत्नी रघुवीर निवासी सिमली कर्णप्रयाग चमोली, मोहिनी देवी पत्नी आलमराम निवसी देवाल थराली चमोली,


विक्रम पुत्र हरपाल सिंह निवसी थरालीको रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। एस डी आर एफ टीम को घायल यात्रीयों ने बताया गया की  में कुल 11 यात्री सवार थे। वाहन देहरादून से थराली की ओर जा रहा था की अचानक वाहन में आयी किसी तकनीकी खराबी के कारण वाहन रतूड़ा मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


 






 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार