व्यक्ति खाई में गिरा हुई मौत
उत्तरकाशी-- थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ को सूचना दी की ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति सुदामा 65 वर्ष उत्तरकाशी तक पहुंच बनाई। दुर्भाग्यवश व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस0डी0आर0एफ टीम ने उस मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ये व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था व अचानक व्यक्ति अपना संतुलन खोने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
Comments
Post a Comment