चंबा में भूस्खलन के मलबे में दबी स्विफ्ट कार एक बच्चे सहित दो महिला को मौत

 टिहरी- जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि थाना चंबा के पास टैक्सी स्टैंड में भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत टीम के  साथ मौके पर पहुँचे।


स्थानीय लोगों ने मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। जेसीबी मशीन से घटनास्थल  से मलबा हटाया। एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मिलकर  


मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, 30 वर्ष,बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष,सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्ष ये सभी ग्राम जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है इनके शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिए गए है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार