कपकोट के रीठाबगड़ में कार खाई में गिरी एक घायल
बागेश्वर- थाना कपकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रीठाबगड़ में एक कार (UK02 TA 2325) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी किनारे गिर गई है। इस सूचना पर पोस्ट कपकोट से ASI रवि रावत एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर घायल व्यक्ति कुंदन राम पुत्र भाग राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी बांसेडगड़, बागेश्वर। तक पहुँच बनाई और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया।
Comments
Post a Comment