नाबालिग लड़की को भगाकर दुराचार करने वाला हुआ गिरफ्तार

गोपेश्वर – पीड़ित ने 22 अगस्त को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग भतीजी जिसकी उम्र 16 वर्ष है को 21अगस्त को गोपेश्वर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 26/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी के सुपुर्द की गई।


मामला नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स नताशा सिंह ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जांच के दौरान संज्ञान में आया कि नाबालिग  को अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यू जनपद रुद्रप्रयाग बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार व सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को 27 अगस्त को श्रीनगर बस अड्डा पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366ए/376 भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट की  बढ़ोत्तरी की गयी। 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार