महिला पुरुष ने ज्वेलरी शॉप में गहने देखने के बहाने लाखों के गहने उड़ाए

ऋषिकेश — कोतवाली ऋषिकेश में सरत सिंह पवार पुत्र बलबीर सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी की उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में  17 अगस्त  को अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।


 चोरी की इस घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा  गया। और पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।आज रविवार को गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से महिला सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश एवं पुरुष रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को चोरी में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AW2621 तथा चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनसे बरामद किए गए ज्वेलरी में 04 अंगूठी पीली धातु,01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु,04 मांग टीका पीली धातु,02 मंगलसूत्र पीली धातु मिले पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोग ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं हम लोगों ने कुछ दिन पहले भी श्यामपुर में एक दुकान से इसी तरह ज्वेलरी चोरी की गई थी आज हम इस ज्वेलरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ा लिया।



Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया