यहां पिकअप गिरी खाई में एक की मौत एक घायल
उत्तरकाशी- पुलिस चौकी भटवाड़ी ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया की भटवाड़ी क्षेत्र में स्वारीगाड के पास एक पिकअप गाड़ी नम्बर UK 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गई जिसमें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम ASI त्रिभुवन सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि इस गाड़ी में 02 लोग सवार थे जो भटवाड़ी से गंगनानी की ओर जा रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति नवनीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, 32 वर्ष घायलावस्था में स्वयं ही बाहर निकल आया था जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी जिसमें देखा कि दूसरा व्यक्ति वाहन के अन्दर ही फंसा हुआ था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए मृतक मोहन सिंह 48 पुत्र नारायण सिंह के शव को वाहन से बाहर निकाला व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।दोनों निवासी ग्राम श्याबा जिला उत्तरकाशी के रहने वाले है।
Comments
Post a Comment