Posts

Showing posts from January, 2022

सोनू ने केक में नशीली दवाई मिलाकर पीडिता का किया चीरहरण

Image
  देहरादून – सेलाकुई थाने में पीड़िता ने लिखित तहरीर दी कि पीड़िता विगत 2 वर्ष पूर्व से सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। उसी फैक्ट्री में एक सोनू नाम का लड़का भी नौकरी करता था जिसके साथ पीड़िता की जान पहचान हो गई।  सितंबर माह में पीडिता को सोनू उर्फ जीशान ने वादिनी को उसके जन्मदिन पर अपने किराये के कमरे जमनपुर सेलाकुई पर बुलाया और पीडिता को कोल्ड ड्रिंक एवं केक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर  पीड़िता की अश्लील वीडियो बनायी गयी और उसके बाद लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे ₹400000 हड़पने के संबंध में थाना सेलाकुई प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर नामजद अभि0 जिशान उर्फ सोनू के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई एवं अभियोग में अभियुक्त जीशान  उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को पुलिस ने वांछित किया गया था। पुलिस टीम आ...

पुलिस के जवान ने जान पर खेल कर बचाई मानसिक रूप बीमार युवतियों की जान

Image
 कर्णप्रयाग– अलकनन्दा नदी  की गर्जना ओर बहाव से सभी भयभीत रहते है किंतु जब बात कर्तव्य निर्वहन की हो तो उत्तराखंड पुलिस अपने पथ पर अडिग ओर सजग रहती है। अपने दायित्वों को बखूबी निभाने वाले यातायात कर्मी कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार यातायात का कार्य  देख रहे थे। कि विनोद को सूचना मिली कि दो युवतियां लगभग 2 घण्टे से कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर घूम रही है एवं हावभाव से मानसिक रूप से भ्रामित लग रही है। यदि समय पर उन्हें वहां से हटाया नही गया तो, नदी के तेज बहाव के चपेट में आ सकती हैं। सूचना प्राप्त होते ही कॉन्स्टेबल विनोद तत्काल मौके पर पहुँचा और झाड़ियों में खुद को छुपते छुपाते हुए। युवतियों के पास पहुँचा, तब तक एक युवती तेज बहाव के करीब थी। जिसे कॉन्स्टेबल विनोद ने बालों से पकड़ कर खींचा लिया। युवतियों के हाथ आपस मे दुप्पटे से बंधे हुए थे।इसके बारे में युवतियों ने स्पष्ट कारण नही बताया।बचाव के दौरान ही दोनों के हाथ दुपट्टे से खोले गए, घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि यदि पुलिस तत्काल ही मोके पर नही पहुंचती तो दोनों युवतियों को बचाया जाना मुश्किल था।पुलिस...

सचिन पायलट ने घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार

  देहरादून –  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने देहरादून में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया की सचिन पायलट ने घण्टा घर पर बाबा साहिब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद घण्टाघर से पल्टन बाजार में सभी दुकानों पर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि  पायलट ने पल्टन बाजार होते हुए तहसील चैक पहुंचकर स्व0 राजीव गांधी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त  सचिन पायलट ने होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ, सहप्रभारी  दीपिका पाण्डेय सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि उपस्थित थे।

रानीहार की जिद से पति ने कर दी पत्नी की हत्या

Image
 देहरादून– एक रानीहार की जिद ने कर दिया भरपूर परिवार को तबाह, थाना नेहरु कालोनी को 112 कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा फ्रेन्डस इनक्लेव डिफेन्स कालोनी में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया तो देखा  महिला बिस्तर पर मृत पडी है जिसका गला रेता गया था। व पास में ही एक चाकू व प्रेस की केबल पड़ी थी तथा मृतक महिला के पास ही एक बर्ष का बालक व एक सात बर्षीय बालिका डरे सहमें एक कोने में खडे थे। निरीक्षण घटनास्थल से प्रथम दृष्टया उस महिला की गला रेत कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।       घटना के संबंध में आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि उस महिला का नाम स्वेता श्रीवास्तव है जो अपने पति सौरभ श्रीवास्तव व दो बच्चों के साथ पिछले कुछ समय से इस मकान पर किराये में निवास कर रहे थे। घटना के पश्चात से ही मृतिका का पति सौरभ श्रीवास्तव अपनी स्कूटी के साथ फरार था,  घटना के सम्बन्ध में मृतका के परिजनों को सूचित कर मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की ...

दून में बबली बंटी ने ज्वेलर्स के यहां सवा लाख की चैन पे किया हाथ साफ

Image
 देहरादून –  हाथीबड़कला स्थित सूर्या ज्वेलर्स पर महिला और पुरुष सोने की चैन दिखाने के लिए दुकान में आए और सेल्स गर्ल को उन्हेंने चैन दिखा ने को कहा सेल्स गर्ल ने उन्हें कुछ चैन दिखाई महिला चैन देखती रही, जबकि साथ आये व्यक्ति ने सेल्स गर्ल को बातों में उलझा कर रखा और वही महिला ने अपने हाथ में दो चैन उठाई और  एक चैन को हाथ में दबा लिया और दूसरी चैन को वापस बॉक्स में रख दिया। लेकिन महिला को नहीं पता था कि सीसी कैमरे में उसकी यह सब हरकतें रिकॉर्ड हो रही हैं। और ज्वेलर्स की दुकान से 1 चैन चुराकर ले गए। उनके जाने के बाद जब स्टॉक चेक किया तब पता चला कि एक चैन कम है जो  की सी सी टी वी में कैद हो गया, । ज्वेलर्स ने इसकी रिपोर्ट डालनवाला थाने में कर दी है। एवम इसकी सूचना देने वाले को 10000 रूपये देने की घोषणा की है।

भाजपा के केंद्रीय नेता राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बता पाए

Image
 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने जब उनसे राज्य सरकार के 5 साल के 5 कामों के बारे में पूछा तो उनके पास कोई सटीक जवाब नहीं था तब पत्रकारों ने कहा कि पांच नहीं तो चार नहीं तो तीन नहीं तो दो या एक ही काम बता दीजिए तो मंच पर बैठे नेता इधर-उधर बगले झांकने लगे और मीडिया सेल के अध्यक्ष अनिल बलूनी भी नहीं बता पाए राज्य सरकार की उपलब्धियों का उनके पास कोई जवाब नहीं था।  तब जोशी ने तंज़ मारते हुए कहाकि राहुल गांधी  कन्फ़्यूजन की आदत उनकी पूरी पार्टी में फैलने से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी अब भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी बन गयी है। तभी तो उनके स्वयंभू उत्तराखंड की चाहत और सीएम बनने को उतावले हरीश रावत, पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात करते थे।  अब चुनाव में तय हार से डरकर एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं।कभी कहते हैं खेत उजड़ने वाले बैलों को अपनी पार्टी के खेत में नहीं आने देंगे फिर उन्ही के साथ चुनाव की फसल उगाने की कसमें खाते नज़र आते हैं।कभी उत्तराखंड हरदा संग का नारा देते हैं कभी अप...

हरदा ने खेली कबड्डी जिसे देख विरोधी की..........

Image
 देहरादून– उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेजी से है और सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में किसी ना किसी तरह जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं इस बार लाल कुआं से उम्मीदवार हरीश रावत भी अपने जनसंपर्क में लगे हैं और आज रविवार के दिन उन्होंने बिंदु खाता में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता का श्रीगणेश भी किया। वही लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए आज हरीश पंवार मैमोरियल पब्लिक स्कूल कालिका मंदिर बिंदुखत्ता में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। और कबड्डी के पहले दौर के मैच में उन्होंने भी हाथ आजमाइश कर मैच को औपचारिक रूप से शुरू किया

किया गरीब किया फकीर या हो अमीर सभी के दर पर जाकर मांग रहे वोट

Image
 देहरादून –  चुनाव क्या आया कि हर पार्टी का बड़ा नेता सड़क सड़क गली गली कीचड़ हो या उबड़ खाबड़ किया गरीब किया फकीर या हो अमीर सभी के दर पर जाकर मांग रहे हैं वोट। शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग में घर घर जाकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे। जो कभी पैदल भी ना चले हो अभी गली गली वह घूम रहे हैं।वही शनिवार के दिन आप के नेता व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शाम को राजपुर और डोईवाला विधानसभा के घर - घर पर जा कर लोगों से  जनसंपर्क कर स्थानीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेगी।  उन्होंने कई घरों में महिलाओं,बच्चों और युवाओं से मुलाकात कर उत्तराखंड को बीजेपी कांग्रेस के राज से मुक्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा,उत्तराखंड नवनिर्माण केवल आप कर सकती और आप ने उत्तराखंड की जनता के लिए पांच गरंटियां दी है जिसे आप की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।आप कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज देहरादून के राजपुर और डोईवाला विधानसभाओं में डोर टू डोर जनसंपर...

भाराज्य सरकार ने राज्य के विकास को ठप्प किया-गोहिल

Image
देहरादून –कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद  शक्ति सिंह गोहिल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए। राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य के विकास को ठप्प करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं को बंद कर राज्यवासियों के हक को छीनने का काम किया हैं। इस अवसर पर संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह मौजूद रहे।

गाड़ियों के बैटरी चोर दो बड़ी बैटरी सहित गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  पंकज कुमार  निवासी ट्रान्सपोर्ट नगर ने कोतवाली पटेलनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 21 जनवरी 22 को अपना  कन्टेनर सं0-HR55L-9823 को लॉक करके सिद्वार्थ ट्रान्सपोर्ट के ऑफिस के सामने ट्रान्सपोर्टनगर मे खडा करके चला गया था। जब अगले दिन मे अपने  कन्टेनर को स्टार्ट करने के लिए वापस आया तो देखा कि मेरी गाडी से बैटरी चौरी हो गई हैं। इस सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-80/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी जांच उ0नि0 योगेश दत्त को दी गई।  पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना स्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 46  सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त  का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को CCTV कैमरो को चैक करने पर पाया कि दो व्यक्तियों का मिलान घटना स्थल के आस-पास से लिये गये फुटेज से हुआ है। तस्...

डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला प्रत्याशी

Image
  देहरादून – डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया था। डोईवाला सीट के लिए टिकट के लिए कई दावेदारों को देखते हुए आखिरी समय में बृजभूषण गैरोला को मिली टिकट वही इस सीट पर दीप्ति रावत सौरभ थपलियाल जितेंद्र नेगी दिगंबर सिंह नेगी भी कर रहे थे इस सीट पर दावेदारी ।तो वहीं अब भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला प्रत्याशी होंगे। हालांकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बाद ही उन्हें टिहरी विधानसभा सीट के लिए सिंबल दे दिया गया था।  दरअसल, बीते दिन यह चर्चाएं थी कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भरद्वाज को डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित किया है। यही नहीं आज भाजपा कार्यालय में  प्रत्यशी बृजभूषण गैरोला के प्रतिनिधि को सिंबल भी दे दिया गया है। आपको बता दें कि बृज भूषण गैरोला, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद खास है। यही वजह है कि ल...

तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा वाली भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को वेंटिलेटर पर रखा

Image
 देहरादून – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर गौरव बल्लव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कहाकि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर प्रति व्यक्ति प्रति दिन औसत मात्र 5 रुपये 38 पैसे खर्च किये जा रहे हैं. 2017 से 2019 के बीच ( तीन वर्ष की अवधि) जहां अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में 20,000 रुपये से अधिक प्रति व्यक्ति खर्च किये गये वहीं उत्तराखंड में सबसे कम प्रति व्यक्ति मात्र 5,887 रुपये खर्च किये गये. कम बजट, चिकित्सकों की कमी के बीच दम तोड़ती उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था उत्तराखंड में मरीजों को समय पर एंबुलेंस न मिलने, उपचार की कमी, डॉक्टरों की अनुपलब्धता, जांच के उपकरणों का आभाव और कई अन्य कारणों के चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. उत्तराखंड में राज्य सकल घरेलु उत्पाद ( जीएसडीपी ) का स्वास्थ्य सेवाओं में मात्र 1.1 प्रतिशत खर्च किया जाता है. 50 से 60 किमी क्षेत्र में करीब 20 से अधिक गांवों की 10,000 से 12,000 की आबादी के लिए मात्र एक स्वास्थ्य केंद्र है, और वहां पर भी अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और  विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुवि...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर ने थामा बीजेपी का दामन

Image
देहरादून –  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व में मंत्री रहे किशोर उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस सदस्यता ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राज्य मंत्री अजय भट्ट व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का स्वागत करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में आए हैं, यह सुखद अहसास है।  भाजपा में शामिल होने के बाद किशोर उपाध्याय ने कहा "यथा नाम तथा रूप"।  यानि यह संगठन जिस नाम का है उसी रूप का भी है, यहां कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता। उन्होंने कहा उत्तराखंड आंदोलन में एक गिलहरी के रूप में अजय भट्ट, अजय टम्टा के साथ कार्य किया और हम राजनीतिक दृष्टि से अलग-अलग पार्टी में थे, परंतु हमारा देह एक ही था उत्तराखंड जिस मकसद से बना है उस कार्य को मिलकर पूर्ण करें। मुझे पूर्ण विश्वास है आने वाले दिनों में हम प्रधानमंत्र...

हरिद्वार नंबर की क्रेटा कार से पुलिस ने लाखों रुपए किये जप्त

Image
 देहरादून – पुलिस ने होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2022 में अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौराने एक व्यक्ति के कब्जे से 16 लाख 17 हजार 500 रुपए बरामद किए।  पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी में आज बृहस्पतिवार  को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ तथा एसएससी टीम ने  हरिद्वार नंबर एक वाहन क्रेटा संख्या UK08AN 5631 को रोका गया जिसके अंदर तलाशी के दौरान 1617500 रुपए बरामद हुए पूछताछ पर युवक इन रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे पाया इस संबंध में आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जो मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।      

उत्तराखंडी टोपी पहन किया धामी ने नामांकन

Image
 उधम सिंह नगर–   उत्तराखंडी टोपी आजकल सभी पार्टियों के उम्मीदवार पहनकर नामांकन करने या जनसंपर्क करते हुए नजर आएंगे उत्तराखंड की टोपी की पहचान तो वैसे ही बरसों से है। लेकिन जब कोई बड़ा नेता इसे धारण कर लेता है तो फिर यह एक बार फिर लोगों की नजरों में आ जाती है। जुबान पर पहाड़ी टोपी की बात होती है।वैसे हमारे गढ़वाल और टिहरी में बुजुर्ग अक्सर सफेद  टोपी पहना करते है तो कुमाऊं में काली टोपी धारण करते थे। लेकिन अब मॉडर्न जमाने में टोपी ने भी अपना रूप बदला और टोपी में एक पट्टी के साथ उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल डालकर इसे उत्तराखंड की पहचान के रूप में देखे जाने लगा हैं। अब चुकी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है।तो आज गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और खटीमा से उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनकर 5  पांच प्रस्तावों को के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

होंडा कार खाई में गिरी चार घायलों

Image
  देहरादून – थाना चकराता को 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता से मसूरी रोड पर नागा पोखरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे। मौक़े पर एक कार होंडा यूके 0 7DD 4365 नागा पोखरी तिराहा पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे सड़क मार्ग पर बर्फ होने के कारण फिसल कर गिर गई, जिसमें सवार अमित बहुगुणा निवासी सहारनपुर उम्र 42 वर्ष व उनकी पत्नी मुक्ता बहुगुणा व उनके बच्चे श्रुति, वैभव ,अवनी  सवार थे, पुलिस द्वारा सभी घायलों गाड़ी से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार हेतु चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

अज्ञात महिला के शव का खुलासा पहली पत्नी के चक्कर में दूसरी पत्नी की हत्या

Image
 ऋषिकेश – ये घटना है 9 दिसंबर 21 की जब किसी ने  पुलिस को सूचना दी कि एक महिला मृत अवस्था में लेबर कालोनी तिराहे के सामने नाले के आगे झाडियों मे आईडीपीएल क्षेत्र मे पडी है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा  फ़ोर्स सहित मौके पर जाकर देखा तो महिला मृत अवस्था मे पडी थी।  तत्काल फील्ड यूनिट व फौरेन्सिस टीम को बुलाया गया।   शव की शिनाख्त को पत्राचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जानकारी मिली की इसका नाम आरती बोई पुत्री रविन्द्र बोई उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अदनगढ जिला जगत सिहपुर  उडीसा हाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश है। पंचातनामा की कार्यवाही की गयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी मे रखवाया गया।12 दिसंबर 21 को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में  महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया था।  22 जनवरी 22 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि इस महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। जिसपर उ0नि0 मनवर सिंह नेगी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 58/2022, धारा 302 आईपीसी पंजीक...

ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर मंथन

Image
 देहरादून – प्रमुख सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन  आर के सुधांशु ने उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विचार-विमर्श के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से उनको अवगत कराया गया।प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विजन स्मार्ट (एस-सेंसिटिव एंड स्ट्रिक्ट, एम-मॉडर्न विद मोबिलिटी, ए-अलर्ट एंड एकाउंटेबल, आर- रिलायबल एंड रिस्पॉन्सिव, टी-ट्रेन्ड एंड टेक्नो-सेवी) पुलिसिंग पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा सराहना की गयी। बैठक में निम्न दस बिन्दुओं पर हुई चर्चा कार्मिक, प्रोवजिनिंग, आधुनिकीकरण, पुलिस कल्याण, कानून व्यवस्था, फायर, संचार, ड्रग्स, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर गहराई से मंथन किया गया।तीन जनपदों- ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा की गयी।पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चोपता, धारी, सांकरी आदि में थाने/चौकियां खोले जा...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एस डी आर एफ ने ली शपथ

Image
 देहरादून –एस डी आर एफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर एस डी आर एफ के वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में शपथ ग्रहण समारोह में   कोविड मानकों का पालन करते हुए समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को  शपथ ग्रहण कराई गई।हमारा भारत देश  विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र देश है और यहांकि जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है। प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है और राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका निभाता है। इस भूमिका में खरे उतरने के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करने व धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गयी।वाहिनी मुख्यालय के अतिरिक्त राज्यभर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की समस्त पोस्टों पर भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

एक साल पहले निर्माणाधीन फ्लैट से बिजली तार चोरी का हुआ खुलासा

Image
 देहरादून –अंकित चोपड़ा ने 11 जनवरी 21 में करीब एक साल पहले थाने पर आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके इंदर रोड डालनवाला पर स्थित निर्माणाधीन फ्लैटों में से एक फ्लेट से बिजली के फिटिंग किए हुए तारों को रात में चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-16/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना के खुलासे को आसपास के सीसीटीवी कैमरों का देखा व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को 23 जनवरी 22 को मुखबिर की सूचना पर दो में से एक व्यक्ति अखलाक पुत्र इस्तियाक निवासी ग्राम नकीमुंडी खेड़ा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर हाल पता नई बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र-40 वर्ष को घटना से संबंधित चुराए गए बिजली के तारों को काटते हुए नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला से गिरफ्तार किया गया इससे 3 कट्टे बिजली के तार जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख ₹ होगी। तथा दूसरे फऱार आदमी कासिम पुत्र जाकिर निवासी चूना भट्टा रायपुर थाना रायपुर  की तलाश जारी हैं।

कांग्रेस के थीम सॉन्ग का विमोचन के बाद जमकर थिरके हरदा,हरक,प्रीतम

Image
  देहरादून – उत्तराखंड में चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ के साथ कांग्रेस अभी भाजपा छोड क़र कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व वन मंत्री  हरक सिंह रावत,  उत्तराखण्ड चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय ने आगामी उत्तराखण्ड चुनाव के लिए उत्तराखण्ड वासियों के समक्ष ‘‘चार धाम-चार काम, उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की विधिवत शुरूआत  एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता और कांग्रेस के थीम सॉन्ग, उत्तराखंडी स्वाभिमान चार काम चार धाम का विमोचन किया और उसके बाद जमकर थिरके सभी राजनेता।  आज सोमवार को अस्थाई राजधानी देहरादून में  पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि  उत्तराखंड की जनता से वादा किया है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹5...

देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर टूटकर गिरे पड़े

Image
देहरादून – वन विभाग गेस्ट हाउस आशा रोड़ी के पास नेशनल हाईवे देहरादून-दिल्ली  रोड पर दो पेड़ बारिश व हवा के कारण टूटकर सड़क पर गिर गए हैं। जिस कारण यातायात पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है और यातायात को  डाइवर्ट करने के लिए कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है, यूपी  की तरफ से आने वाले यातायात को रोकने के लिए पुलिस चौकी मोहण्ड को सूचना  दी गई है। पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। क्योंकि पेड़  गिरने के कारण विद्युत लाइन  भी क्षतिग्रस्त हो गई है इसके लिए विद्युत विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।

पठानकोट बम ब्लास्ट के तार जुड़े उत्तराखण्ड से

Image
 देहरादून – पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 द्वारा कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा कल शुक्रवार को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में संश्रय (शरण) दी जा रही थी। विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में संश्रय (शरण) लिये जाने की विश्वसनीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त 04 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अ...

ट्रक खाई में गिरा एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग –रुद्रप्रयाग जनपद के नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की खाकरा के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर मालूम  हुआ की  ट्रक  खकरा के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी  मौके पर ही मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थिती में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर  ट्रक ड्राइवर  मंगल सिंह s/o  पृथ्वीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल को मृत अवस्था में ट्रक से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

सोमवार से एम्स जनरल ओपीडी कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए की बंद

Image
  ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को   24 जनवरी सोमवार से कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद करने का निर्णय लिया है। क्योंकि अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़, संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है, लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया है।  चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह खुद को भी कोविड संक्रमण से बचाते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं। एम्स प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई हैं। एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने एम्स प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की ...

स्मैक की तस्करी करते दो गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – पुलिस का नसे के तस्करों के विरुद्ध  देहरादून  में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने अक्षय पुंडीर निवासी शीशम झाड़ी गुरुद्वारे के पीछे, नाले के पास, मुनी की रेती, और राहुल ठाकुर निवासी मकान नंबर 890 न्यूज़ चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को चैकिंग के दौरान बस अड्डे के पास से इन दो अभियुक्तों को क्रमशः 8 ग्राम व 7 ग्राम, दोनों अभियुक्तों से कुल 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों खुद भी स्मैक पीने के आदी हैं यह स्मैक हम मुरादाबाद से सस्ते दामों पर खरीद कर लाते हैं तथा ऋषिकेश क्षेत्र के कैंपिंग-राफ्टिंग एरिया तथा ऋषिकेश में घूमने आने वाले पर्यटकों को छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिससे हम अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करते हैं।

आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप बनेगा बीजेपी का दृष्टि पत्र

Image
देहरादून  – भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र जनता के अनुरुप बनाने के क्रम में आज 70 विधानसभा में संचालित LED रथो में लगी जन सुझाव पेटिका एकत्रीकरण अभियान पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया ।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरिद्वार सांसद व दृष्टि पत्र संयोजक डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में 120 सुझाव पेटिका और ऑनलाइन माध्यम से कुल 78610 सुझाव प्राप्त हुए हैं।  इस मौके पर उन्होने बताया कि पार्टी ने आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप दृष्टि पत्र बनाने का संकल्प लिया है। हमने अब तक जो कहा सदैव किया, इसीलिए प्रदेश के आखिरी छोर तक हमारे रथ गए और सुझाव लेकर आए। उन्होने दावा किया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की राय को मद्देनजर रखते हुए अपना चुनावी संकल्प तैयार करती है।उन्होंने कहा प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा का दृष्टि पत्र उनके सुझाव के अनुरुप नहीं बना है। यह अद्भुत दृष्टि पत्र होगा, जनता के लिए जनता का दृष्टि पथ होगा। हमने इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, श्र...

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाला चोर बैटरियां सहित गिरफ्तार

Image
 कालसी – कालसी थाने में आकाश मुल्तानी टेक्नीशियन ग्राम एटना   बाग, पोस्ट हरबर्टपुर, विकास नगर देहरादून ने 21 जनवरी 22 को लिखित सूचना दी की कल रात ब्यास भूड़ धोइरा में इंडस टावर कंपनी का एक टावर जिसकी साइट आईडी इन 13233720 है। जिसमें से अमरराजा कंपनी की 4 बैटरिया और लोहे का सामान आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कालसी पर मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया।   थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने को पुलिस सूत्रों को भलीभांति अवगत करा कर मुल्जिम की तलाश में लगाया गया तथा आसपास के गांव में जाकर ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की गई जो वर्तमान में किसी व्यसन में पड़े हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं, कालसी बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जरिए पुलिस सूत्र सूचना प्राप्त हुई कि कल रात जिन चोरों ने टावर से बैटरियां चोरी की है वह सैया की तरफ से ...

चोरी के 13 मोबाइल सहित शातिर चोर गिरफ्तार

Image
डोईवाला – ललित कुमार ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी की 18 जनवरी 22 को मैं और मेरे दो दोस्त भानियावाला फ्लाईओवर के सामने अपनी झोपड़ी में सो रहे थे,  रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। लिखित तहरीर पर तुरंत थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।   क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा दो टीमें गठित कर घटना के खुलासे को टीमें रवाना की गई। इन टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो 20 जनवरी 22 को यात्री शेड डिग्री कॉलेज डोईवाला से अभियुक्त अमन कश्यप को चोरी के 13 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया गया।  स्मार्टफोन रेडमी कंपनी, एक स्मार्टफोन मोटो जी कंपनी,स्मार्टफोन  सैमसंग कंपनी ( तीनों मुकदमा उपरोक्त से संबंधित)  स्मार्टफोन नोकिया कंपनी, स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी, स्मार्टफोन रेडमी कंपनी,  कीपैड फोन आईटेल ककंपनी,  कीपैड फोन  PEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,  कीपैड फोन कंपनी ITEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,कीपैड फोन हीरो कंपनी आदि।

चुनाव कार्मिक पहले करेंगे डाक-मतपत्र से मतदान फिर करवायेंगे मतदान

Image
देहरादून  – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, को सफलतापूर्वक करवाने को लेकर आवश्यक तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में  रिटर्निंग अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवा पर अनुपस्थित मतदाताओं के रूप में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा के प्रयोजन के लिए संबंधित विभाग अपने राज्य मुख्यालय जनपद हेतु एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी विभाग के संबंधित कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उनके फाॅर्म-डी की प्रतियां प्राप्त कर संबंधित जनपदव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों, संस्थानों के कार्मिकों को डाक-मतपत्र से मतदान 8, 9 व 10 फरवरी 2022 को प्रातः 9 बजे से सांय 05 बजे तक नियत है। उन्होंन...

डायसेटाइलमॉर्फिन के साथ एक तस्कर पकड़ा

Image
 कालसी –थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है, और क्षेत्र में लगातार नशे की खरीद-फरोख्त कर मोटे दामों पर बेचकर नवयुवकों एवं छात्रों को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार मय कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से  अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है। तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो इस गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी को पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप   19/20 जनवरी 22 की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास रात्रि कर्फ्यू  में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध का ट्रक अशोक लीलैंड को रोककर चेक किया जिसमें एक व्यक्ति नौशाद को पकड़ा  और उसकी  तलाशी लेने पर 6.59 ग्राम  डायसेटाइलमॉर्फिन  जिसकी कीमत करीब 45,000 रुपये व नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स...

अरविंद केजरीवाल समेत आप के 15 स्टार प्रचारक की लिस्ट हुई जारी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को आम चुनाव होने हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। आप पार्टी ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है। और अब सभी स्टार प्रचारक जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। आप ने  सभी नेताओं के अलग अलग जगहों पर होने वाले दौरे और डोर टू डोर कैंपेन की पूरी रुपरेखा भी तैयार कर ली है। आप के चुनाव कैंपेन को मजबूत करने और डोर टू डोर प्रचार करने के लिए अब आप पार्टी के दिग्गज  नेता उत्तराखंड आकर प्रचार करेंगे और जनता को आप की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें आप पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चुनावों में आप पार्टी का प्रचार करने के लिए आप के कई बडे नेता उत्तराखंड आएंगे।जिसमें आप पार्टी के र्शीष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी,कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,फायर ब्रांड नेता और आप सांसद संजय सिंह,कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन,कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन,आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,आप सीएम उम्मीदवार कर...

एफआरआई श्रीलंका के वन विभाग अधिकारियों को देगा हाई-टेक वन नर्सरी का प्रशिक्षण

Image
 देहरादून –भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद, देहरादून के तहत वन अनुसंधान संस्थान 18 से 21 जनवरी 2022 तक श्रीलंका वन विभाग के अधिकारियों के लिए हाई-टेक वन नर्सरी पर एक आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विदेश मंत्रालय और MoEF&CC के माध्यम से श्रीलंका वन विभाग के अनुरोध पर पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आरपी सिंह प्रमुख सिल्विकल्चर डिवीजन एफआरआई ने व्यक्तियों का स्वागत किया और पाठ्यक्रम की रूपरेखा दी जिसमें हाई-टेक नर्सरी और विभिन्न विषयों: साइट चयन, स्थापना, डिजाइन और लेआउट, आधुनिक बुनियादी ढांचा और सुविधाएं, नर्सरी संचालन और गुणवत्ता का उत्पादन  उच्च तकनीक वाली नर्सरी में वानिकी प्रजातियों का रोपण स्टॉक, वन बीज प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता रोपण सामग्री के उत्पादन के लिए वनस्पति प्रसार और ऊतक संवर्धन तकनीक, मिट्टी और पोषक तत्व प्रबंधन तकनीक, नर्सरी में जल प्रबंधन तकनीक, रोग और कीट प्रबंधन, उत्पादन की आधुनिक तकनीकें  श्रीलंका की प्रमुख वृक्षारोपण प्रजातियों की गुणवत्ता रोपण सामग्री (क्यूपीएम), देशी मैंग्रोव प्रजातियों की बहाली और संरक्षण, औषधीय पौधों की ग...

सहकारी समिति के लाखों रुपये गबन करने वाले पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून – आनन्द सिंह सहा0 विकास अधिकारी सहकारी विकास खण्ड सहसपुर देहरादून ने थाना त्यूनी पर लिखित तहरीर दी कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूनी में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव सत्यप्रकाश ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करते हुये उपरोक्त बहु0 दीर्घा0 सह0 समिति  त्यूनी में 57,75,195.00 (सत्तावन लाख पिचहत्तर हजार, एक सौ पिचानब्बे रुपये) का गबन किया गया, वादी आनन्द सिंह की तहरीर के आधार पर 20 सितंबर 21 को थाना त्यूनी पर मुकदमा अपराध संख्या 09/ 21 धारा -409,420 भादवि बनाम -सत्यप्रकाश पंजीकृत कर विवेचना  उ0 नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।  वित्तीय अनियमितता के होने  पर नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये। उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने विवेचना प्रारंभ करते हुये अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन किये गये तो विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्यप्रकाश द्वारा उपरोक्त त्यूनी समिति में सचिव रहते हुये अपने कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 20...

जल्द मिले गोल्डन कार्ड योजना का लाभ प्रदेश के कार्मिकों को

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति  का प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष  डी.के. कोटिया को गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये संशोधित शासनादेश के अनुसार शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए योजना का लाभ प्रदेश के कार्मिकों को दिया जाये इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के आई.टी. पार्क स्थित मुख्यालय में समन्वय समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कोटिया के प्रतिनिधि एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डा. वी.सी.काला से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा।   पाण्डे ने बताया कि आज समन्वय समिति द्वारा गोल्डन कार्ड सम्बन्धी शासनादेश  25 नवंबर 21 में प्रदेश के समस्त राजकीय कार्मिकों एवं पेंशनर्स के लिये राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू किये जाने की स्थिति में अब नये शासनादेश के अनुसार स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कई बिन्दुओं पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जानी है, ताकि कार्मिकों से काटी जा रही अनिवार्य धनराशि के अनुरूप उनको समस्त उचित उपचार व लाभ मिले सकें। इस सम्बन्ध में समन्वय समिति द्वारा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से ...

साइबर सैल साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाऐ रुपए

Image
 देहरादून –साइबर क्राइम के शिकार हुए धर्मवीर सिंह निवासी जीएमएस रोड  के साथ पच्चास हजार रुपए की ठगी हुई। धर्मवीर ने इसकी शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल को दिया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल  सतवीर बिष्ट ने साइबर क्राइम सैल में नियुक्त कर्मी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते से कटी संपूर्ण धनराशी -50000/- वापस दिलाई। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। पीडित व्यक्तिों द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर इसकी  सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है।सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। अपराध करने का तरीका पीडित के फोन पर उनके बीएसएनल मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आता है जिस पर आवेदक से एनीडेस्क एप्लीकेशन (रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन) डाउनलोड कराया गया जिसके पश्चात आवेदक की इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर खाते से संपूर्ण धनराशि निकाली गई।साइबर क्राइम स...