सोनू ने केक में नशीली दवाई मिलाकर पीडिता का किया चीरहरण
देहरादून – सेलाकुई थाने में पीड़िता ने लिखित तहरीर दी कि पीड़िता विगत 2 वर्ष पूर्व से सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। उसी फैक्ट्री में एक सोनू नाम का लड़का भी नौकरी करता था जिसके साथ पीड़िता की जान पहचान हो गई। सितंबर माह में पीडिता को सोनू उर्फ जीशान ने वादिनी को उसके जन्मदिन पर अपने किराये के कमरे जमनपुर सेलाकुई पर बुलाया और पीडिता को कोल्ड ड्रिंक एवं केक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर पीड़िता की अश्लील वीडियो बनायी गयी और उसके बाद लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे ₹400000 हड़पने के संबंध में थाना सेलाकुई प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर नामजद अभि0 जिशान उर्फ सोनू के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई एवं अभियोग में अभियुक्त जीशान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को पुलिस ने वांछित किया गया था। पुलिस टीम आ...