चोरी के 13 मोबाइल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
डोईवाला – ललित कुमार ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी की 18 जनवरी 22 को मैं और मेरे दो दोस्त भानियावाला फ्लाईओवर के सामने अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। लिखित तहरीर पर तुरंत थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।
क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा दो टीमें गठित कर घटना के खुलासे को टीमें रवाना की गई। इन टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो 20 जनवरी 22 को यात्री शेड डिग्री कॉलेज डोईवाला से अभियुक्त अमन कश्यप को चोरी के 13 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया गया। स्मार्टफोन रेडमी कंपनी, एक स्मार्टफोन मोटो जी कंपनी,स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी ( तीनों मुकदमा उपरोक्त से संबंधित) स्मार्टफोन नोकिया कंपनी, स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी, स्मार्टफोन रेडमी कंपनी, कीपैड फोन आईटेल ककंपनी, कीपैड फोन PEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी, कीपैड फोन कंपनी ITEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,कीपैड फोन हीरो कंपनी आदि।
Comments
Post a Comment